ETV Bharat / state

डॉ मदन एम को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला, रिम्स हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने की सुरक्षा की मांग - झारखंड न्यूज

रांची के रिम्स हॉस्टल में डॉ मदन एम को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. इसके साथ ही हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स ने सुरक्षा मांग रिम्स प्रबंधन से की. गुरुवार 2 नवंबर को जूनियर डॉक्टर मदन एम का शव हॉस्टल परिसर से अधजली हालत में मिला था. Students candle march to pay tribute to Dr Madhan M.

Students candle march to pay tribute to Dr Madhan M died at RIMS Hostel in Ranchi
रांची के रिम्स हॉस्टल में डॉ मदन एम को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 9:30 AM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जूनियर डॉक्टर मदन एम की मौत के बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी मेडिकल छात्र भयभीत हैं. हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों का कहना है कि जब हॉस्टल के अंदर मौजूद डॉक्टर की उसे जला दिया जा रहा है. ऐसे में कॉलेज परिसर में घूमने वाले डॉक्टरों कितने सुरक्षित हैं इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- बेटे के कमरे में फफक कर रोने लगे डॉक्टर मदन के पिता, सामान को गले लगा कर कहा- मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता, हत्या का मामला दर्ज

डॉक्टर मदन एम की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और चिकित्सकों के अन्य संगठनों ने शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला. छात्र-छात्राओं ने डॉ. मदन एम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और अपनी सुरक्षा की मांग रिम्स प्रबंधन से की. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप और आईएमए के वरिष्ट सदस्य डॉ. विकास के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें रिम्स के कई जूनियर डॉक्टर शामिल हुए. कैंडल मार्च के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने निदेशक कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया.

जेडीए द्वारा यह मांग की गयी कि जल्द से जल्द रिम्स के हॉस्टल में सीसीटीवी, डॉक्टरों के खाने की उचित व्यवस्था, देर रात ड्यूटी कर वापस लौटने वाले महिला डॉक्टरों की सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाए. हॉस्टल में रहने वाले जूनियर डॉक्टर की सुरक्षा के लिए किए गए प्रमुख मांगों पर प्रबंधन से जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की गई. वहीं जेडीए और उनके समर्थन में आए अन्य चिकित्सक संगठन ने डॉक्टर मदन एम की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.

बता दें कि रिम्स के एफएमटी डिपार्टमेंट में पढ़ाई करने वाले डॉक्टर मदन एम नामक छात्र की संदिग्ध मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह उनका अधजला शव हॉस्टल नंबर 5 के पीछे काफी बुरे स्थिति में पाया गया था. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जूनियर डॉक्टर मदन एम की मौत के बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी मेडिकल छात्र भयभीत हैं. हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों का कहना है कि जब हॉस्टल के अंदर मौजूद डॉक्टर की उसे जला दिया जा रहा है. ऐसे में कॉलेज परिसर में घूमने वाले डॉक्टरों कितने सुरक्षित हैं इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- बेटे के कमरे में फफक कर रोने लगे डॉक्टर मदन के पिता, सामान को गले लगा कर कहा- मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता, हत्या का मामला दर्ज

डॉक्टर मदन एम की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और चिकित्सकों के अन्य संगठनों ने शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला. छात्र-छात्राओं ने डॉ. मदन एम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और अपनी सुरक्षा की मांग रिम्स प्रबंधन से की. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप और आईएमए के वरिष्ट सदस्य डॉ. विकास के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें रिम्स के कई जूनियर डॉक्टर शामिल हुए. कैंडल मार्च के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने निदेशक कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया.

जेडीए द्वारा यह मांग की गयी कि जल्द से जल्द रिम्स के हॉस्टल में सीसीटीवी, डॉक्टरों के खाने की उचित व्यवस्था, देर रात ड्यूटी कर वापस लौटने वाले महिला डॉक्टरों की सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाए. हॉस्टल में रहने वाले जूनियर डॉक्टर की सुरक्षा के लिए किए गए प्रमुख मांगों पर प्रबंधन से जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की गई. वहीं जेडीए और उनके समर्थन में आए अन्य चिकित्सक संगठन ने डॉक्टर मदन एम की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है.

बता दें कि रिम्स के एफएमटी डिपार्टमेंट में पढ़ाई करने वाले डॉक्टर मदन एम नामक छात्र की संदिग्ध मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह उनका अधजला शव हॉस्टल नंबर 5 के पीछे काफी बुरे स्थिति में पाया गया था. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.