रांची: इलेक्ट्रिकल सप्लाई एरिया विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची के महाप्रबंधक अभियंता संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता सर्किल विद्युत आपूर्ति पीके श्रीवास्तव, अकाउंट ऑफिसर गौरव झा और श्रमिक संघ की ओर से सोमवार को वार्ता हुई, जिसमें विभाग की ओर से बताया गया कि 30 सितंबर से पहले एरियर और माहवारी का भुगतान कर दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है. पिछले 10 दिनों से झारखंड ऊर्जा विकास निगम का मुख्यालय कोविड-19 संक्रमण के कारण बंद रहा है. इस कारण भुगतान में विलंब हुआ. नहीं तो अभी तक भुगतान कर दिया जाता.
ये भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ
साथ ही बताया गया कि विभाग की ओर से सभी डिवीजन का बिल बनाकर हेड क्वार्टर को भेज दिया गया है और भुगतान की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. ऐसे में वार्ता को संतोषजनक बताते हुए झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों के आग्रह को श्रमिक संघ सम्मान करता है और 15 सितंबर से होने वाली हड़ताल को 30 सितंबर तक स्थगित करने की घोषणा करता है.
अजय राय ने कहा कि 30 सितंबर से पूर्व रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के गुमला सर्किल में लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा के विभागीय पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता खुद बैठक करेंगे और वहां से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर जो भी विभागीय कार्रवाई करनी है.
बता दें कि 2017 से विभिन्न एजेंसियों में काम करते आ रहे संविदाकर्मियों की राशि का भुगतान नही किया गया है. इसी को लेकर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने निगम को चेतावनी दी थी कि 15 सिंतबर तक भुगतान नहीं हुआ तो संविदाकर्मियों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.