रांचीः रिम्स प्रशासन ने अस्पताल के परिसर होकर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. रास्ते को बंद किए जाने के विरोध में लोगों ने आज रिम्स निदेशक के कार्यलय का घेराव किया. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द रास्ते को खोले जाने की मांग की.
गौरतलब है कि, रिम्स और जोड़ा तालाब से सटे इलाके इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, सहजानंद कॉलोनी, ढेला कॉलोनी के लोगों का रास्ता जो रिम्स परिसर से होकर जाता है. उसे रिम्स प्रबंधन ने बंद कर दिया है. जिससे वहां रहने वाले 8 से 10 हजार घरों के लोग प्रभावित हो रहे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिम्स के भी लगभग 2 से ढाई हज़ार लोग इस रास्ते से आते जाते हैं. लेकिन प्रबंधन ने रास्ते को बंद करने का फैसला लिया है, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
विरोध में शामिल वार्ड नं- 09 की वार्ड पार्षद प्रीती रंजन ने बताया कि ये रास्ता पिछ्ले 30 सालों से स्थानीय लोग उपयोग कर रहे हैं. अगर रिम्स प्रबंधन रास्ते को लेकर संज्ञान नहीं लेता है तो जल्द से जल्द इसे लेकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा.