ETV Bharat / international

40 साल पुराने लैपटॉप पर गेम खेल रहा था शख्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, चलाने में छूटेंगे पसीने

एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लैपटॉप की वीडियो शेयर की है. यह लैपटॉप करीब 40 साल पुराना है.

40 साल पुराना लैपटॉप
40 साल पुराना लैपटॉप (Instagram@anthony_supreme)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 10 hours ago

नई दिल्ली: आज कल ऑफिस में करने वाले ज्यादातर लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ लोगों के पास अपना पर्सनल लैपटॉप होता है तो कुछ को कंपनियां द्वारा काम करने के दिया जाता है. मौजूदा समय के लैपटॉप से कई काम आसानी से हो सकते हैं और काफी हल्के भी होते हैं.

पहले के मुकाबले नए लैपटॉप में बड़ी आसानी से भारी डेटा को प्रोसेस किया जा सकता है. इतना ही नहीं उन्हें चलाना भी आज की तरह आसान नहीं था. यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे बल्कि, हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने करीब 40 साल पुराने लैपटॉप की तस्वीर शेयर की है.

पेचिदा है लैपटॉप को ऑपरेट करना
वीडियो में आप देख सकते हैं आज से 40 साल पुराना लैपटॉप कैसा होता था. इस लैपटॉप का ऑपरेशन इतना पेचीदा है कि आजकल के लोग उसे इस्तेमाल करना तो छोड़ो ऑन करने में घबरा जाएं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @anthony_supreme से शेयर किया गया है.

लैपटॉप का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आर रहा है. इस वीडियो में एक शख्स 1986 (Sony 1986 laptop) का एक लैपटॉप ऑपरेट करता नजर आ रहा है. इस लैपटॉप को सोनी ने बनाया था. पहली नजर में लैपटॉप किसी छोटे ब्रीफकेस की तरह है लगता है. इसमें ढेर सारे बटन मौजूद हैं. साथ ही इसमें दो-दो फ्लॉपी डिस्क भी लगी हुई हैं. इतना ही जैसे ही यूजर इस लैपटॉप को ऑपरेट करने के लिए पावर बटन दबाता है, तो इससे अजीबोगरीब आवाज आने लगती है.

40 साल पुराना है लैपटॉप
वीडियो मे देखा जा सकता है शख्स उस लैपटॉप में गेम खेल रहा है. विंटेज लैपटॉप म्यूजियम वेबसाइट के अनुसार इस लैपटॉप में 640 केबी की रैम और 64 केबी रोम था. उस दौर के लैपटॉप में केबी में रैम था जो आज के लैपटॉप के मुकाबले बेहद कम है. वहीं, अगर बात करें लैपटॉप के वजन की तो उसका वेट करीब 13 पाउंड(करीब 5 किलो) है. वहीं, आजकल के लैपटॉप का का वजन करीब 1.5 से 2 किलो के बीच होता है.

कितनी होती थी लैपटॉप की कीमत?
अब बात करते हैं कीमत की तो उस समय लैपटॉप की प्राइज करीब 2700 डॉलर (2.2 लाख रुपये) थी. जो आज के समय में करीब 7700 डॉलर (6.5 लाख रुपये) होती. इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि बड़ी तादाद में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

एक व्यक्ति ने हैरानी जताई कि सोनी कंपनी कभी लैपटॉप भी बनाया करती थी. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि इसमें दो फ्लॉपी डिस्क के स्लॉट हैं, जो हैरान करने वाली बात है. एक दूसरे यूजर कमेंट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि लेटेस्ट मैकबुक से ज्यादा फीचर इस लैपटॉप में हैं.

यह भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला, कोच में नहीं ले जा पाएंगे ये सामान, वरना...

नई दिल्ली: आज कल ऑफिस में करने वाले ज्यादातर लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ लोगों के पास अपना पर्सनल लैपटॉप होता है तो कुछ को कंपनियां द्वारा काम करने के दिया जाता है. मौजूदा समय के लैपटॉप से कई काम आसानी से हो सकते हैं और काफी हल्के भी होते हैं.

पहले के मुकाबले नए लैपटॉप में बड़ी आसानी से भारी डेटा को प्रोसेस किया जा सकता है. इतना ही नहीं उन्हें चलाना भी आज की तरह आसान नहीं था. यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे बल्कि, हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने करीब 40 साल पुराने लैपटॉप की तस्वीर शेयर की है.

पेचिदा है लैपटॉप को ऑपरेट करना
वीडियो में आप देख सकते हैं आज से 40 साल पुराना लैपटॉप कैसा होता था. इस लैपटॉप का ऑपरेशन इतना पेचीदा है कि आजकल के लोग उसे इस्तेमाल करना तो छोड़ो ऑन करने में घबरा जाएं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @anthony_supreme से शेयर किया गया है.

लैपटॉप का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आर रहा है. इस वीडियो में एक शख्स 1986 (Sony 1986 laptop) का एक लैपटॉप ऑपरेट करता नजर आ रहा है. इस लैपटॉप को सोनी ने बनाया था. पहली नजर में लैपटॉप किसी छोटे ब्रीफकेस की तरह है लगता है. इसमें ढेर सारे बटन मौजूद हैं. साथ ही इसमें दो-दो फ्लॉपी डिस्क भी लगी हुई हैं. इतना ही जैसे ही यूजर इस लैपटॉप को ऑपरेट करने के लिए पावर बटन दबाता है, तो इससे अजीबोगरीब आवाज आने लगती है.

40 साल पुराना है लैपटॉप
वीडियो मे देखा जा सकता है शख्स उस लैपटॉप में गेम खेल रहा है. विंटेज लैपटॉप म्यूजियम वेबसाइट के अनुसार इस लैपटॉप में 640 केबी की रैम और 64 केबी रोम था. उस दौर के लैपटॉप में केबी में रैम था जो आज के लैपटॉप के मुकाबले बेहद कम है. वहीं, अगर बात करें लैपटॉप के वजन की तो उसका वेट करीब 13 पाउंड(करीब 5 किलो) है. वहीं, आजकल के लैपटॉप का का वजन करीब 1.5 से 2 किलो के बीच होता है.

कितनी होती थी लैपटॉप की कीमत?
अब बात करते हैं कीमत की तो उस समय लैपटॉप की प्राइज करीब 2700 डॉलर (2.2 लाख रुपये) थी. जो आज के समय में करीब 7700 डॉलर (6.5 लाख रुपये) होती. इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि बड़ी तादाद में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

एक व्यक्ति ने हैरानी जताई कि सोनी कंपनी कभी लैपटॉप भी बनाया करती थी. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि इसमें दो फ्लॉपी डिस्क के स्लॉट हैं, जो हैरान करने वाली बात है. एक दूसरे यूजर कमेंट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि लेटेस्ट मैकबुक से ज्यादा फीचर इस लैपटॉप में हैं.

यह भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला, कोच में नहीं ले जा पाएंगे ये सामान, वरना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.