ETV Bharat / state

संसद में उठा बराकर नदी पुल का मामला, सांसद ढुल्लू महतो ने की निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील - BARAKAR RIVER BRIDGE

सांसद ढुल्लू महतो ने शीतकालीन सत्र के दौरान बराकर नदी पर निर्माणाधीन पुल का मुद्दा उठाया. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की.

mp-dhullu-mahato-demanded-to-speed-up-bridge-work-in-dhanbad
सांसद ढुल्लू महतो (संसद टीवी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2024, 5:24 PM IST

धनबाद: शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद ढुल्लू महतो ने बहुप्रतीक्षित बराकर नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. पुल को क्षेत्रीय विकास और जनसुविधा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए, सरकार से इसके निर्माण में तेजी लाने की अपील की.


शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में बोलते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि बराकर नदी पर बन रहा यह पुल केवल एक निर्माण परियोजना नहीं है. बल्कि यह लाखों लोगों के लिए विकास की नई राह खोलेगा. यह पुल धनबाद और आसपास के इलाकों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा. इसके साथ ही क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने निर्माण में हो रही देरी का उल्लेख करते हुए संबंधित विभागों से यह सुनिश्चित करने की अपील की, कि काम समय सीमा में पूरा हो.

सदन में बोलते हुए धनबाद सांसद (संसद टीवी)

सांसद ढुल्लू महतो ने पुल के निर्माण से जुड़ी उपयोगिता के बारे में कहा कि यह पुल धनबाद और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा. इस पुल के चालू होने से क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच में सुधार होगा. साथ ही लोगों को परिवहन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी. स्थानीय जनता सांसद ढुस्लू महतो की इस पहल का स्वागत कर रही है. धनबाद के निवासी राकेश कुमार ने कहा कि बराकर नदी पर पुल का निर्माण हमारे लिए बेहद जरूरी है. सांसद ने इस मुद्दे को सदन में उठाकर सही किया. अब हमें उम्मीद है कि यह काम जल्द ही पूरा होगा.

वहीं सांसद ढुलू महतो ने कहा कि मैं इस परियोजना की प्रगति पर लगातार नजर रखूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि यह पुल जनता को जल्द से जल्द समर्पित हो. साथ ही धनबाद के विकास के लिए मेरा प्रयास हमेशा जारी रहेगा.


ये भी पढें- सांसद ढुल्लू महतो ने संसद में उठाई रेल सेवा की मांग, कहा- धनबादवासियों को पांच शहरों के लिए मिले ट्रेन

अफसरों की शिकायत लेकर अमित शाह के पास पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो, गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - Dhullu Mahato met Amit Shah

धनबाद: शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद ढुल्लू महतो ने बहुप्रतीक्षित बराकर नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. पुल को क्षेत्रीय विकास और जनसुविधा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए, सरकार से इसके निर्माण में तेजी लाने की अपील की.


शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में बोलते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि बराकर नदी पर बन रहा यह पुल केवल एक निर्माण परियोजना नहीं है. बल्कि यह लाखों लोगों के लिए विकास की नई राह खोलेगा. यह पुल धनबाद और आसपास के इलाकों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा. इसके साथ ही क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने निर्माण में हो रही देरी का उल्लेख करते हुए संबंधित विभागों से यह सुनिश्चित करने की अपील की, कि काम समय सीमा में पूरा हो.

सदन में बोलते हुए धनबाद सांसद (संसद टीवी)

सांसद ढुल्लू महतो ने पुल के निर्माण से जुड़ी उपयोगिता के बारे में कहा कि यह पुल धनबाद और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा. इस पुल के चालू होने से क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच में सुधार होगा. साथ ही लोगों को परिवहन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी. स्थानीय जनता सांसद ढुस्लू महतो की इस पहल का स्वागत कर रही है. धनबाद के निवासी राकेश कुमार ने कहा कि बराकर नदी पर पुल का निर्माण हमारे लिए बेहद जरूरी है. सांसद ने इस मुद्दे को सदन में उठाकर सही किया. अब हमें उम्मीद है कि यह काम जल्द ही पूरा होगा.

वहीं सांसद ढुलू महतो ने कहा कि मैं इस परियोजना की प्रगति पर लगातार नजर रखूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि यह पुल जनता को जल्द से जल्द समर्पित हो. साथ ही धनबाद के विकास के लिए मेरा प्रयास हमेशा जारी रहेगा.


ये भी पढें- सांसद ढुल्लू महतो ने संसद में उठाई रेल सेवा की मांग, कहा- धनबादवासियों को पांच शहरों के लिए मिले ट्रेन

अफसरों की शिकायत लेकर अमित शाह के पास पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो, गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - Dhullu Mahato met Amit Shah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.