रांची: कोरोना काल में विद्यार्थियों के मानसिक समस्या के समाधान के लिए सभी विश्वविद्यालयों में स्ट्रेस मैनेजमेंट सेल का गठन किया जाना है. इसे लेकर विश्वविद्यालय के NSS विंग की ओर से तैयारियां की जा रही है. NSS विंग के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने कहा है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में स्ट्रेस मैनेजमेंट सेल का गठन 30 अप्रैल तक हो जाए. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधनो को निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़े- कोरोना महामारी के कारण अगर हो मानसिक तनाव, तो इन नंबर पर करें कॉल
स्ट्रेस मैनेजमेंट सेल का होगा गठन
कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा जगत में पड़ा है. छात्रों की पढ़ाई बाधित होने से छात्र काफी तनाव में है, मानसिक रूप से परेशान हैं और उनकी इसी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से NSS की ओर से तमाम कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में स्ट्रेस मैनेजमेंट सेल का गठन किया जा रहा है. 30 अप्रैल तक रांची विश्वविद्यालय समेत जिले के अधिकतम विश्वविद्यालयों में यह सेल काम करने लगेगा.
8 से 11 लोग होंगे सदस्य
इस गठन में 8 से 11 लोगों को शामिल किया जाएगा. इसमें मनोविज्ञान और चिकित्सा विज्ञान विषय के विद्यार्थी और शिक्षक भी शामिल होंगे. विद्यार्थियों के सभी मानसिक और शैक्षणिक समस्या का समाधान करने में सहायक साबित होगा. इंटरनेट और सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग इस दौरान किया जाएगा. कई जागरूकता कार्यक्रम भी ऑनलाइन किया जाएगा.