ETV Bharat / state

प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी ने किया राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का आयोजन, 700 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच - रांची में राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम

रांची में रविवार को प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही दवाइयों का वितरण भी किया गया.

state level mega health checkup program organized in ranchi
राजीव गांधी मेगा हेल्थ कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 6:08 PM IST

रांचीः प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित होने वाले राजीव गांधी मेगा हेल्थ कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को की गई. चिरौंदी बस्ती में आयोजित राजीव गांधी मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम के दौरान 16 डॉक्टरों की टीम ने करीब 700 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई. इस दौरान लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव दिल्ली तलब




राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के दौरान लोगों के आंख, कान, नाक, गला, हड्डी और त्वचा सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई. संगठन का कहना है कि इस तरह के मेगा चेकअप कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रांची के सभी 52 वार्डों और राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आमजन संगठन से जुड़ेंगे और कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

लोगों को मिलेगी मदद
कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मानवता के दृष्टिकोण से यह एक सराहनीय प्रयास है, इस तरह के अभियान को राज्य हित में जारी रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निशुल्क सुविधा मिलने से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता को काफी मदद मिलेगी.कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा एक पुण्य का काम है, इस काम में उनसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा, वह सहयोग देने के लिए तैयार हैं.

प्रोफेशनल्स को जोड़ रहे
प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के झारखंड प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन ही प्रोफेशनल लोगों के साथ हुआ था, लेकिन समय बीतने के साथ प्रोफेशनल समाज के लोग संगठन से दूर होते चले गए. वर्तमान समय में इसकी महत्ता को देखते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया. पिछले चार वर्षों में संगठन प्रोफेशनल समाज को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है.

रांचीः प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित होने वाले राजीव गांधी मेगा हेल्थ कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को की गई. चिरौंदी बस्ती में आयोजित राजीव गांधी मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम के दौरान 16 डॉक्टरों की टीम ने करीब 700 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई. इस दौरान लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव दिल्ली तलब




राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के दौरान लोगों के आंख, कान, नाक, गला, हड्डी और त्वचा सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई. संगठन का कहना है कि इस तरह के मेगा चेकअप कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रांची के सभी 52 वार्डों और राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय मेगा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आमजन संगठन से जुड़ेंगे और कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

लोगों को मिलेगी मदद
कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मानवता के दृष्टिकोण से यह एक सराहनीय प्रयास है, इस तरह के अभियान को राज्य हित में जारी रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निशुल्क सुविधा मिलने से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता को काफी मदद मिलेगी.कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा एक पुण्य का काम है, इस काम में उनसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा, वह सहयोग देने के लिए तैयार हैं.

प्रोफेशनल्स को जोड़ रहे
प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के झारखंड प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन ही प्रोफेशनल लोगों के साथ हुआ था, लेकिन समय बीतने के साथ प्रोफेशनल समाज के लोग संगठन से दूर होते चले गए. वर्तमान समय में इसकी महत्ता को देखते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया. पिछले चार वर्षों में संगठन प्रोफेशनल समाज को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.