रांचीः भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति की घोषणा की है.
इसके तहत कार्य समिति में भूपेंद्र सिंह, निशांत कुमार, सूर्य प्रभात और सत्यदेव मुंडा को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. वहीं रूपेश सिन्हा और मनीष दुबे को महामंत्री बनाया गया है. साथ ही अजातशत्रु, पूजा सिंह, पवन पासवान और अमित साहू को चतरा का मंत्री नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही अनुराग जायसवाल को कोषाध्यक्ष जबकि अश्विनी कुमार सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं शशांक राज को दक्षिणी छोटानागपुर, अविनाश आर्या चंद्रवंशी को उत्तरी छोटानागपुर, श्रीनिवास कुमार को पलामू, प्रदीप मुखर्जी को कोल्हान और सौरभ कश्यप को संथाल का प्रमंडल प्रभारी बनाया गया है.
वहीं पांच प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं. एक कार्यालय मंत्री,दो सह कार्यालय मंत्री, चार मीडिया प्रभारी, 6 सोशल मीडिया के लिए नियुक्त किए गए हैं.
उसी तरह आईटी सेल,कार्यक्रम समन्वयक, विधि विभाग संयोजक, खेल कला विभाग समेत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य ,जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी नियुक्त किए गए है.