रांचीः दीपावली पर पूरे राजधानी में खुशियां मनाई गई. हमारी दीपावली सुरक्षित हो इसके लिए अपने परिवार से दूर हमारी सुरक्षा में पुलिस के जवान लगे रहे. दीपावली में जवानों को उनके परिवार की कमी महसूस न हो, इसके लिए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी सौरभ और ग्रामीण एसपी ऋषभ अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन पहुंचे. वहां जवानों के साथ दीपावली मनाई.
इस दौरान रांची के सीनियर एसपी ने पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों के बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी और उनके साथ काफी देर तक समय गुजारा. दीपावली में पुलिस के जवानों को छुट्टियां नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से वे अपने परिवार के साथ त्यौहार नहीं मना पाते हैं. उनके कंधों पर हमारी सुरक्षा का भार होता है, लेकिन उनके परिवार की कमी को दूर करने के लिए रांची के सीनियर एसपी अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस परिवार के साथ दीपावली मनाई. इस दौरान एसएसपी की पत्नी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने पुलिस लाइन में मौजूद बच्चों के बीच मिठाइयां और पटाखें बांटे.
ये भी पढ़ें- दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी
वहीं, रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पुलिस की जिम्मेदारियां इतनी है कि वह अपने परिवार के साथ कई बार पर त्योहार नहीं मना पाते. पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ दीपावली मनाकर उन्हें बेहद खुशी हुई.