ETV Bharat / state

रांची प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप शुरू, पत्रकारों को दी जा रही प्राथमिकता - रांची कोरोना न्यूज

रांची के प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत की गई. कैंप में कई पत्रकारों ने कोविड-19 का टीका लिया. यह विशेष टीकाकरण कैंप 7 दिनों के लिए लगाया गया है.

special-vaccination-camp-started-in-press-club-in-ranchi
टीकाकरण कैंप
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:13 AM IST

रांची: प्रेस क्लब में मंगलवार से विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत हुई. उपायुक्त छवि रंजन की उपस्थिति में टीकाकरण कैंप की शुरुआत की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर, जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी, कर्मी और कई पत्रकार उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: 14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहले खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजा जाएगा

कई पत्रकारों ने लिया टीका
प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत के साथ ही कई पत्रकारों ने कोविड-19 का टीका लिया. को-विन एप में रजिस्ट्रेशन के बाद पत्रकारों को टीका दिया गया. प्रेस क्लब में यह विशेष टीकाकरण कैंप 7 दिनों के लिए लगाया गया है.



पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है, आने वाले समय में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया संस्थान हैं, वहां कैंप लगाकर पत्रकारों को टीका दिया जाएगा, जिस मीडिया संस्थान में 100-150 से ज्यादा लोग हैं, वहां पर कैंप लगाकर जिला प्रशासन की टीम कोशिश करेगी, कि जल्द से जल्द पत्रकारों को टीका दिया जा सके.


इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने कोल्हान प्रमंडल के सांसदों-विधायकों संग किया कोरोना पर मंथन, टीकाकरण-जागरुकता अभियान पर जोर


पत्रकारों से टीका लेने की अपील
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि पत्रकार 24X7 न्यूज कवर करते हैं, कोरोना के दूसरे लहर में अति आवश्यक है कि पत्रकार भी समय पर अपना टीकाकरण कराएं.

प्रेस क्लब में बन रहा कोविड अस्पताल
प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है. उपायुक्त ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया है. इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि कुछ दिनों में अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, जहां पत्रकारों का इलाज संभव हो सकेगा.

रांची: प्रेस क्लब में मंगलवार से विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत हुई. उपायुक्त छवि रंजन की उपस्थिति में टीकाकरण कैंप की शुरुआत की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर, जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी, कर्मी और कई पत्रकार उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: 14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहले खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजा जाएगा

कई पत्रकारों ने लिया टीका
प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत के साथ ही कई पत्रकारों ने कोविड-19 का टीका लिया. को-विन एप में रजिस्ट्रेशन के बाद पत्रकारों को टीका दिया गया. प्रेस क्लब में यह विशेष टीकाकरण कैंप 7 दिनों के लिए लगाया गया है.



पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है, आने वाले समय में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया संस्थान हैं, वहां कैंप लगाकर पत्रकारों को टीका दिया जाएगा, जिस मीडिया संस्थान में 100-150 से ज्यादा लोग हैं, वहां पर कैंप लगाकर जिला प्रशासन की टीम कोशिश करेगी, कि जल्द से जल्द पत्रकारों को टीका दिया जा सके.


इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने कोल्हान प्रमंडल के सांसदों-विधायकों संग किया कोरोना पर मंथन, टीकाकरण-जागरुकता अभियान पर जोर


पत्रकारों से टीका लेने की अपील
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि पत्रकार 24X7 न्यूज कवर करते हैं, कोरोना के दूसरे लहर में अति आवश्यक है कि पत्रकार भी समय पर अपना टीकाकरण कराएं.

प्रेस क्लब में बन रहा कोविड अस्पताल
प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है. उपायुक्त ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया है. इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि कुछ दिनों में अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, जहां पत्रकारों का इलाज संभव हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.