ETV Bharat / state

राजधानी में चाकूबाज गिरोह का आतंक, काबू में करने के लिए रांची पुलिस ने बनाई विशेष टीम - डीआईजी अमोल होमकर

रांची में चाकूबाज गिरोह का आतंक छाया हुआ है. शहर में चाकू के बल पर लूटपाट की जा रही है, इसका विरोध करने वालों को चाकू मार दिया जा रहा है. शहर में देर रात निकलने वाले आम लोग इस चाकूबाज गिरोह की वजह से दहशत में है. रांची पुलिस अब चेकिंग चलाकर चाकू रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी

घायल व्यक्ति
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 5:35 PM IST

रांची: राजधानी में चाकूबाज का आतंक पिछले कई दिनों से छाया हुआ है. शहर में चाकू के बल पर लूटपाट की जा रही है और इसका विरोध करने वालों को चाकू मार दिया जा रहा है. रांची में देर रात निकलने वाले आम लोग इस चाकू बाज गिरोह की वजह से दहशत में है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव में फिर दिखेगा महागठबंधन, जानिए विपक्ष का कैसा होगा तालमेल


सात लोगों को दो दिन के अंदर बनाया निशाना

रांची में दो दिनों के भीतर सात लोगों को चाकू मारकर घायल किया गया है. चाकू अब पुलिस के लिए गोलियों की तरह ही सिरदर्द साबित हो रहा. जिले के सदर, सुखदेव नगर बरियातू थाना क्षेत्रों में चाकू पास गिरोह का आतंक कायम है. इस गिरोह का सबसे ज्यादा आतंक सदर इलाके में है. सुनसान इलाकों से गुजरने वाले को यह गिरोह अपना निशाना बना रहा है. सोमवार की रात कोकर में व्यवसाई सहित उनके परिवार के चार लोगों को चाकू से मारकर घायल कर दिया था, जबकि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सुखदेव नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट के लिए एक को चाकू मारी.


खतरनाक है गिरोह, जल्द ही होगी कार्रवाई


रांची रेंज के डीआईजी अमोल होमकर ने बताया कि हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वह काफी गंभीर है. डीआईजी के अनुसार राजधानी में छिनतई और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी है जो बेहद चिंताजनक है, पुलिस महकमा ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है. एवी होमकर ने रांची पुलिस को चाकू रखने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. रांची पुलिस अब चेकिंग चलाकर चाकू रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. डीआइजी ने कहा कि शहर में चाकू के बल लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुनसान जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. डीआईजी के अनुसार यह गिरोह काफी खतरनाक है, ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जाएंगे ताकि उन्हें सजा भी दिलाई जा सके.

रांची: राजधानी में चाकूबाज का आतंक पिछले कई दिनों से छाया हुआ है. शहर में चाकू के बल पर लूटपाट की जा रही है और इसका विरोध करने वालों को चाकू मार दिया जा रहा है. रांची में देर रात निकलने वाले आम लोग इस चाकू बाज गिरोह की वजह से दहशत में है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव में फिर दिखेगा महागठबंधन, जानिए विपक्ष का कैसा होगा तालमेल


सात लोगों को दो दिन के अंदर बनाया निशाना

रांची में दो दिनों के भीतर सात लोगों को चाकू मारकर घायल किया गया है. चाकू अब पुलिस के लिए गोलियों की तरह ही सिरदर्द साबित हो रहा. जिले के सदर, सुखदेव नगर बरियातू थाना क्षेत्रों में चाकू पास गिरोह का आतंक कायम है. इस गिरोह का सबसे ज्यादा आतंक सदर इलाके में है. सुनसान इलाकों से गुजरने वाले को यह गिरोह अपना निशाना बना रहा है. सोमवार की रात कोकर में व्यवसाई सहित उनके परिवार के चार लोगों को चाकू से मारकर घायल कर दिया था, जबकि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सुखदेव नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट के लिए एक को चाकू मारी.


खतरनाक है गिरोह, जल्द ही होगी कार्रवाई


रांची रेंज के डीआईजी अमोल होमकर ने बताया कि हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वह काफी गंभीर है. डीआईजी के अनुसार राजधानी में छिनतई और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी है जो बेहद चिंताजनक है, पुलिस महकमा ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है. एवी होमकर ने रांची पुलिस को चाकू रखने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. रांची पुलिस अब चेकिंग चलाकर चाकू रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. डीआइजी ने कहा कि शहर में चाकू के बल लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुनसान जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. डीआईजी के अनुसार यह गिरोह काफी खतरनाक है, ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जाएंगे ताकि उन्हें सजा भी दिलाई जा सके.

Intro:राजधानी रांची में चाकू बाज का आतंक छाया हुआ है। आए दिन शहर में चाकू के बल पर लूटपाट की जा रही है । लूटपाट का विरोध करने वालों को चाकू मार दिया जा रहा है। रांची में देर रात निकलने वाले आम लोग इस चाकू बाज गिरोह की वजह से दहशत में है।

सात लोगो को दो दिन के अंदर बनाया निशाना

रांची में दो दिनों के भीतर सात लोगों को चाकू से मारकर घायल किया गया है। चाकू अब पुलिस के लिए गोलियों की तरह ही सिरदर्द साबित हो रहा। रांची के सदर, सुखदेव नगर बरियातू थाना क्षेत्रों में चाकू पास गिरोह का आतंक कायम है। इस गिरोह का सबसे ज्यादा आतंक सदर इलाके में है। सुनसान इलाकों से गुजरने वाले को यह गिरोह अपना निशाना बना रहा है।बता दें कि सोमवार की रात कोकर में व्यवसाई सहित उनके परिवार के चार लोगों को चाकू से मारकर घायल कर दिया था। जबकि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सुखदेव नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट के लिए एक को चाकू मारी। मंगलवार देर रात दंपति को निशाना बनाया गया।

खतरनाक है गिरोह
रांची रेंज के डीआईजी अमोल होमकर ने बताया कि हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं। वह काफी गंभीर है। यह गिरोह खतरनाक है ,जो लोगों को लूटपाट के लिए अपना निशाना बना रहा है ,और लूटपाट में विफल होने पर चाकू से हमला कर रहा है। डीआईजी के अनुसार राजधानी में छिनतई और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी है जो बेहद चिंताजनक है ।पुलिस महकमा ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है।

चाकू बाज गिरोह पर होगी कार्रवाई

इसबीच रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने रांची पुलिस को चाकू रखने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। रांची पुलिस अब चेकिंग चलाकर चाकू रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। डीआइजी ने कहा कि शहर में चाकू के बल लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम तैयार किया जाएगा। सुनसान जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।  डीआईजी के अनुसार ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जाएंगे ताकि उन्हें सजा भी दिलाई जा सके।

Body:हाल में लूटपाट के लिए चाकूबाजी की घटनाएं : 

09 जुलाई 2019 : कांटाटोली बस स्टैंड के पास मंगलवार की रात करीब दो बजे तीन अपराधियों ने चाकू के बल कंगन मंगलसूत्र लूट लिया। इसके बाद दो को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया। 

09 जुलाई 2019 : सुखदेव नगर के नवाटोली में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर पारस शर्मा नाम के युवक को चाकू से मारकर घायल कर दिया। एक गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

8 जुलाई 2019 : सदर थाना क्षेत्र के कोकर में किराना स्टोर में लूटपाट करने आए आठ-दस अपराधियों ने व्यवसाई सहित चार लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। दो जेल भेजे गए। 

Conclusion:चाकू से हाल में हुई हत्याएं : 

केस 1 : 

17 जून 2019 को इस्लामनगर मदरसा गली में 10 वर्षीय मासूम मो शाहीद की छोटू नाम के युवक ने सीने  में चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपित ने शाहीद को जमीन पर पटक कर सीने में चाकू गोदी थी। इसके बाद खूब हंगामा भी हुआ था। 


केस 2 : 

20 मई 2019 को पुंदाग टोंगरी पहाड़ में इलाही नगर निवासी मो. अफजल (26) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। मामले में शादाब, पप्पू प्लेजर, तबरेज, काला पप्पू जेल जा चुके हैं। 


केस 3 : 

21 जून 2019 को अरगोड़ा स्थित कडरू सरना टोली में गांजा पीने से मना करने पर मंगरू पहान (30) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 


केस 4 : 

3 मार्च 2019 को नाली विवाद में रातू रोड इंद्रपुरी निवासी प्रशांत कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एक आरोपित शिक्षक बृज कुमार जेल भेजा गया था। 


केस 5 : 

8 दिसंबर 2018 को कर्बला चौक पर रात करीब साढ़े नौ बजे कलालटोली निवासी जैफ आलम उर्फ कल्ला (20) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जबकि अफान नाम के युवक को घायल कर दिया था। मामले में साजिद सल्लू उर्फ माजिस, आसिफ उर्फ माबो, छोटा उर्फ परमाणु सहित पांच जेल भेजे गए थे।

बाइट - अमोल होमकर ,डीआईजी रांची रेंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.