रांची: झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को सैनिक कल्याण बोर्ड के 14वें राज्य प्रबंधन कमेटी की बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड को सैनिकों के वैसे बच्चे जो 90% से अधिक अंक लाते हैं उन्हें 20 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया. साथ ही 80-90 प्रतिशत तक लाने वाले बच्चों को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया है. इसके अलावा गवर्नर ने आईआईटी और आईआईएम प्रवेश करने वाले सैनिकों के बच्चों को भी प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही.
बैठक करतीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू अन्य मामलों पर भी हुई चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सैनिक की विधवाओं को इस मद में 50 हजार रुपये देने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सैनिक कल्याण निदेशालय के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. बैठक में कंप्यूटर कोर्स के शिक्षा के लिए अलग-अलग कोर्स के लिए 15000 से 30000 तक देने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा वेब डिजाइनिंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के कोर्स के लिए भी सहायता राशि देने का निर्णय हुआ. बैठक में वेलफेयर सिनेमा सैनिक मार्केट के विकास पर भी चर्चा हुई.