रांची: शुक्रवार को झारखंड में कोविशिल्ड की भरपूर डोज (Vaccine) आने के बाद शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई. कुल 6 लाख कोविशील्ड की वैक्सीन की डोज झारखंड में पहुंची थी. शनिवार को रांची के टीकाकरण केंद्रों पर टीके की खुराक लेने आए लोगों की लंबी लंबी कतारें दिखीं. भीड़ ऐसी थी मानो जैसे मतदान का दिन हो. सदर अस्पताल के पास थड़पखना स्कूल में तो भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई बार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की धज्जियां उड़ती दिखी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, तीसरी लहर पर क्या है तैयारी?
रजिस्ट्रेशन और टीका लेने के लिए कई जगहों पर बकझक
शनिवार को वैक्सीन लेने के लिए जो भीड़ इकट्ठा हुई, उसे कई बार नियंत्रित करने की कोशिश तो की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पुलिस जवानों को भीड़ को शांत करने में काफी मशक्कत करना पड़ा. रांची के सभी टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ और सिर्फ कोविशिल्ड की ही वैक्सीन लोगों को लगाई गई है. इधर, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अगले तीन से चार दिन में कोवैक्सीन (covaxin) आ जाने पर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
रांची सिविल सर्जन ने बताया कि राजधानी में शनिवार को बड़ी संख्या में टीकाकरण (Vaccination) होने की जानकारी तो है, लेकिन हंगामे की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने माना है कि पिछले तीन दिन वैक्सीन नहीं लगने के चलते भीड़ ज्यादा देखने को मिली है.
निरसा में भी दिखा ऐसा नजारा
शनिवार को धनबाद के चिरकुण्डा उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी. चिरकुंडा के उपस्वास्थ्य केंद्र टीका लेने वालों की भीड़ उमग पड़ी. इस दौरान लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रहा. लोग वैक्सीन लेने के लिए आपाधापी करते दिखे. पूरा माहौल अफरा-तफरी जैसा बन गया.