ETV Bharat / state

शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने सेल्फ लॉकडाउन का किया ऐलान, 18 से 25 अप्रैल तक सभी दुकानें रहेंगी बंद - self-lockdown in Ranchi

रांची में लगातार कोरोना का रफ्तार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल की है, जो सरकार की लचर व्यवस्था के खिलाफ करारा जवाब दिया है.

Shopkeepers of Shastri Market perform self-lockdown
शास्त्री मार्केट के दुकानदारों का सेल्फ लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:58 PM IST

रांची: बढ़ते कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में राजधानी में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है. लोगों का मानना है कि लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके, लेकिन फिर भी सरकार किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने सेल्फ लॉकडाउन का फैसला लेकर सरकार की लचर व्यवस्था के खिलाफ करारा जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें-IMA ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, झारखंड में 2 सप्ताह के लॉकडाउन बताया जरूरी

परिवार को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल की है. 15 अप्रैल को शास्त्री मार्केट कमेटी के सदस्यों ने सेल्फ लॉकडाउन लगाने के लिए आपात बैठक की थी, जिसमें कमेटी के सदस्यों ने मार्केट के हर दुकान पर खुद जाकर एक-एक दुकानदार से उनकी राय ली और उसके बाद सेल्फ लॉकडाउन करने का फैसला लिया, क्योंकि शुक्रवार को ज्यादातर दुकानदारों ने मार्केट में सेल्फ लॉकडाउन करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी.

दुकान बंद करने पर निर्णय
ऐसे में ज्यादातर दुकानदार और कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया गया है कि 18 से 25 अप्रैल तक शास्त्री मार्केट के सभी दुकानें बंद रहेंगे. शास्त्री मार्केट कमिटी के सचिव रंजीत गुप्ता ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि मार्केट के सभी दुकानदार कमिटी के इस निर्णय का सहयोग करें.

रांची: बढ़ते कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में राजधानी में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है. लोगों का मानना है कि लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके, लेकिन फिर भी सरकार किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने सेल्फ लॉकडाउन का फैसला लेकर सरकार की लचर व्यवस्था के खिलाफ करारा जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें-IMA ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, झारखंड में 2 सप्ताह के लॉकडाउन बताया जरूरी

परिवार को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की दिशा में पहल की है. 15 अप्रैल को शास्त्री मार्केट कमेटी के सदस्यों ने सेल्फ लॉकडाउन लगाने के लिए आपात बैठक की थी, जिसमें कमेटी के सदस्यों ने मार्केट के हर दुकान पर खुद जाकर एक-एक दुकानदार से उनकी राय ली और उसके बाद सेल्फ लॉकडाउन करने का फैसला लिया, क्योंकि शुक्रवार को ज्यादातर दुकानदारों ने मार्केट में सेल्फ लॉकडाउन करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी.

दुकान बंद करने पर निर्णय
ऐसे में ज्यादातर दुकानदार और कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया गया है कि 18 से 25 अप्रैल तक शास्त्री मार्केट के सभी दुकानें बंद रहेंगे. शास्त्री मार्केट कमिटी के सचिव रंजीत गुप्ता ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि मार्केट के सभी दुकानदार कमिटी के इस निर्णय का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.