ETV Bharat / state

रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका - Shooting of films in Ranchi

रांची फिल्म निर्माताओं के लिए अब पसंदीदा जगह बन गई है. बॉलीवुड के कई फिल्मों का निर्माण यहां किया जा चुका है. रांची में फिलहाल 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू 'रश्मि रॉकेट' की भूमिका निभा रही है.

Shooting of 'Rashmi Rocket' film started in Ranchi
रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 7:28 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी फिल्म निर्माताओं के लिए अब पसंद बन गई है. बॉलीवुड के कई फिल्मों का निर्माण राजधानी रांची के साथ-साथ झारखंड के कई पर्यटन स्थलों पर शूट किया जा चुका है. रांची में 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद अब 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू 'रश्मि रॉकेट' की भूमिका निभा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शूटिंग शुरू हुई है.

रांची में फिल्मों की शूटिंग

बॉलीवुड के खास शूटिंग स्पॉट में से एक रांची भी है. लगातार रांची की धरती पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड से जुड़े लोग भी यहां शूटिंग करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हुई. इस फिल्म में चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है और वह फिलहाल रांची में ही हैं. अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शूटिंग स्थल पर मीडिया के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है. इस वजह से पूरे स्टेडियम को छावनी में भी तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर क्या है जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया, जनवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल

एथलीट की भूमिका में हैं तापसी

इस फिल्म में तापसी एक एथलीट की भूमिका में है और वो रनिंग ट्रैक पर फिल्म की शूटिंग करती नजर आईं. मोरहाबादी स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर तापसी पन्नू की शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म में तापसी एक ऐसी महिला खिलाड़ी का रोल निभा रही है, जो बेहद गरीबी के बावजूद इंटरनेशनल लेवल की एथलीट बनती हैं. यह शूटिंग राजधानी रांची के विभिन्न स्टेडियम में 26 दिसंबर तक चलेगी. स्टेडियम के अलावा रांची के कुछ अन्य इलाकों में भी इसकी शूटिंग होनी है.

पहले भी कई बॉलीवुड फिल्म की हो चुकी है शूटिंग
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के जीवनी पर बनी फिल्म 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर रांची में सितारों का मेला सजा था. उस दौरान दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत रांची के विभिन्न मैदानों पर शूटिंग किए थे. इस बार तापसी पन्नू की एक झलक पाने को लेकर रांची के सिनेमा प्रेमी बेताब हैं, लेकिन फिलहाल सुरक्षा घेरे में शूटिंग हो रही है. किसी को भी स्टेडियम के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है.

रांची: झारखंड की राजधानी फिल्म निर्माताओं के लिए अब पसंद बन गई है. बॉलीवुड के कई फिल्मों का निर्माण राजधानी रांची के साथ-साथ झारखंड के कई पर्यटन स्थलों पर शूट किया जा चुका है. रांची में 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद अब 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू 'रश्मि रॉकेट' की भूमिका निभा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शूटिंग शुरू हुई है.

रांची में फिल्मों की शूटिंग

बॉलीवुड के खास शूटिंग स्पॉट में से एक रांची भी है. लगातार रांची की धरती पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड से जुड़े लोग भी यहां शूटिंग करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हुई. इस फिल्म में चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है और वह फिलहाल रांची में ही हैं. अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शूटिंग स्थल पर मीडिया के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है. इस वजह से पूरे स्टेडियम को छावनी में भी तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर क्या है जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया, जनवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल

एथलीट की भूमिका में हैं तापसी

इस फिल्म में तापसी एक एथलीट की भूमिका में है और वो रनिंग ट्रैक पर फिल्म की शूटिंग करती नजर आईं. मोरहाबादी स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर तापसी पन्नू की शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म में तापसी एक ऐसी महिला खिलाड़ी का रोल निभा रही है, जो बेहद गरीबी के बावजूद इंटरनेशनल लेवल की एथलीट बनती हैं. यह शूटिंग राजधानी रांची के विभिन्न स्टेडियम में 26 दिसंबर तक चलेगी. स्टेडियम के अलावा रांची के कुछ अन्य इलाकों में भी इसकी शूटिंग होनी है.

पहले भी कई बॉलीवुड फिल्म की हो चुकी है शूटिंग
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के जीवनी पर बनी फिल्म 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर रांची में सितारों का मेला सजा था. उस दौरान दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत रांची के विभिन्न मैदानों पर शूटिंग किए थे. इस बार तापसी पन्नू की एक झलक पाने को लेकर रांची के सिनेमा प्रेमी बेताब हैं, लेकिन फिलहाल सुरक्षा घेरे में शूटिंग हो रही है. किसी को भी स्टेडियम के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.