रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल से शाहरुख नाम के युवक का शव बरामद किया गया है (Shahrukh dead body found in school room). शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि शाहरुख की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है.
अपर हटिया इलाके स्थित मुस्लिम मोहल्ले में शाहरुख नामक युवक का शव स्कूल के एक कमरे में मिला. शाहरुख बिजली मिस्त्री का काम किया करता था और अपर हटिया स्थित लिटिल एंजल स्कूल के परिसर में बने कमरे में ही रहा करता था. रविवार को शाहरुख काफी देर तक जब अपने कमरे से नही निकला, तब उसका का एक परिचित उसे खोजते हुए स्कूल पहुंचा तो शाहरुख का शव देखा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी मिलने पर जगगनाथपुर पुलिस स्कूल परिसर पहुंची और शाहरुख के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शाहरुख की मौत हत्या है या आत्महत्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ परिजनों का कहना है की शाहरुख आत्महत्या नहीं कर सकता और जिस तरह से उसका शरीर मिला है उसे देख उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है. शाहरुख के गले पर भी तार के निशान मिले हैं जिससे ये पूरा मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है.