ETV Bharat / state

शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की फुटबॉल टूर्नामेंट, लड़के-लड़कियों की 32 टीमें ले रही हिस्सा

रांची के पिस्का नगड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गयी (Football Tournament in Ranchi) है. शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को विधिवत रूप से किया जाएगा. उद्घाटन मैच संत जोन रांची और जय मसीह फुटबॉल क्लब बरियातू के बीच खेला जाएगा.

Shaheed Subedar Major Shanti Tirkey Football Tournament in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 7:08 AM IST

बेड़ो,रांचीः रविवार से शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की फुटबॉल टूर्नामेंट का (Major Shanti Tirkey Football Tournament) आगाज हो रहा है. इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों की 16-16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच नगड़ी प्रखंड के कोलांबी मोड़ स्थित जाजपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे.


रांची के पिस्का नगड़ी के शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार से शुरु हो रहा है. लेकिन यह एक संयोग ही है कि फीफा वर्ल्ड कप का उद्घाटन भी रविवार को ही होने वाला है. शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की स्पोर्टिग क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस की गयी. जिसमें क्लब के अध्यक्ष मेलोडियस पियर्सन एक्का ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लड़कों की 16 और लड़कियां की 16 टीमें भाग ले रही हैं. लड़कों की टीम को प्रथम पुरस्कार दो लाख पचास हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख पचहत्तर हजार रुपए, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पच्चीस हजार रुपए दिए जाएंगे. वहीं मैन आफ सीरीज को एलईडी टीवी और फाइनल मैच में मैन ऑफ मैच के पुरस्कार में साइकिल दिया जाएगा.

इसी तरह लड़कियों के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार साठ हजार रुपए, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार ग्यारह हजार रुपए दिए जाएंगे. वुमैन आफ सीरीज में एक एलईडी टीवी और वुमेन आफ फाइनल मैच को साइकिल दिया जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैच नगड़ी प्रखंड के कोलांबी मोड़ स्थित जाजपुर स्टेडियम में होंगे. सभी मैच फीफा और आईएफए को नियमानुसार होंगे, रेफरी और समिति का निर्णय अंतिम और मान्य होगा. रविवार को उद्घाटन मैच संत जोन रांची और जय मसीह फुटबॉल क्लब बरियातू के बीच खेला जाएगा.

बेड़ो,रांचीः रविवार से शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की फुटबॉल टूर्नामेंट का (Major Shanti Tirkey Football Tournament) आगाज हो रहा है. इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों की 16-16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच नगड़ी प्रखंड के कोलांबी मोड़ स्थित जाजपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे.


रांची के पिस्का नगड़ी के शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार से शुरु हो रहा है. लेकिन यह एक संयोग ही है कि फीफा वर्ल्ड कप का उद्घाटन भी रविवार को ही होने वाला है. शहीद सूबेदार मेजर शांति तिर्की स्पोर्टिग क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस की गयी. जिसमें क्लब के अध्यक्ष मेलोडियस पियर्सन एक्का ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लड़कों की 16 और लड़कियां की 16 टीमें भाग ले रही हैं. लड़कों की टीम को प्रथम पुरस्कार दो लाख पचास हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख पचहत्तर हजार रुपए, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पच्चीस हजार रुपए दिए जाएंगे. वहीं मैन आफ सीरीज को एलईडी टीवी और फाइनल मैच में मैन ऑफ मैच के पुरस्कार में साइकिल दिया जाएगा.

इसी तरह लड़कियों के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार साठ हजार रुपए, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार ग्यारह हजार रुपए दिए जाएंगे. वुमैन आफ सीरीज में एक एलईडी टीवी और वुमेन आफ फाइनल मैच को साइकिल दिया जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैच नगड़ी प्रखंड के कोलांबी मोड़ स्थित जाजपुर स्टेडियम में होंगे. सभी मैच फीफा और आईएफए को नियमानुसार होंगे, रेफरी और समिति का निर्णय अंतिम और मान्य होगा. रविवार को उद्घाटन मैच संत जोन रांची और जय मसीह फुटबॉल क्लब बरियातू के बीच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.