रांची: शहर में 65वें एफजीएफआर राष्ट्रीय टूर्नामेंट के तहत रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में अंडर-19 बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 11 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन तक कुल 27 मैच संपन्न हो चुके है. इस प्रतिस्पर्धा में देशभर के 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
राजधानी के मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में 65वें एसजीएफआई राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता जारी है. इस टूर्नामेंट में झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब की टीमें हिस्सा ले चुकी हैं. अभी भी कई चरण के मैच होने बांकी हैं. 15 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा और इसका विधिवत समापन भी होगा. इस टूर्नामेंट में राज्य भर की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
टूर्नामेंट में लीग मैच संपन्न हो चुका है. प्री-क्वार्टर फाइनल में 16 टीम पहुंच चुकी है. प्री क्वार्टर फाइनल में और आठ टीम पहुंचेगी. उसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा, फिर सेमीफाइनल मैच आयोजित होंगे. 15 जनवरी को फाइनल मैच का आयोजन किया जाना है. ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के बीच क्वार्टर फाइनल के लिए भिड़ंत हो चुकी है. वहीं लगातार विभिन्न टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है.
इसे भी पढ़ें:- बसंत ऋतु से पहले रांची में लगा गुलाबों का मेला, शो में लगे गुलाबों ने मोहा लोगों का मन
टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र के मौके पर राज्य सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री बैजनाथ राम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, इंडियन हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लाकड़ा समेत खेल विभाग के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. समापन समारोह भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा.