ETV Bharat / state

रांची: पीएम आवास योजना के नाम पर 75,000 की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - seventy five thousand rupees cheated from woman in Ranchi

रांची के बेड़ो प्रखंड में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पास एक ठग ने महिला से 75,000 रूपए की ठगी कर ली. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

victim
पीड़ित
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:20 AM IST

रांची: जिले में लगातार चोरी, लूट और ठगी की घटनाएं घट रही हैं. ताजा मामला रांची जिले के बेड़ों प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पास का है, जहां एक अज्ञात ठग ने पीएम आवास योजना की लाभुक गौरी उरांव से पचहत्तर हजार रुपए की ठगी कर ली, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

घटना के संबंध में पीड़िता गौरी उरांव ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग दस बजे मोटरसाइकिल से एक युवक उसके घर पहुंचा और पीएम आवास योजना की बात करते हुए गौरी उरांव और उसके बेटे चुमनु उरांव से बोला कि आवास मिलने के बाद भी तुम लोगों ने ढुलाई नहीं कराया. तुम लोग पैसा पासबुक, आधार कार्ड लेकर बीडीओ साहब बुलाएं है. तुम लोग ब्लॉक चलो. इसके बाद ठग ने महिला को अपने मोटरसाईकिल पर बैठाकर प्रखंड कार्यालय के पीछे सुनसान जगह डीएसपी कार्यालय के समीप ले गया, जहां ठग ने गौरी उरांव को बैंक पासबुक और आधार कार्ड का फोटो कॉपी कराकर लाने को कहा और कहा पैसा दो तब तक इसको हम गिनते है. जिस पर गौरी ठग के झांसे में आ गई और उसे अपने पैसे दे दिए. वह फोटो कॉपी कराकर लौटी तो उक्त युवक को वहां नहीं पाया. वहीं, ठग तब तक वहां से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर फरार हो गया.

ये भी देखें- पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन

बीडीओ ने की अपील

बीडीओ विजय कुमार सोनी ने प्रधानमंत्री आवास सहित प्रखंड में चल रही सभी तरह की योजनाओं के लाभुकों से अपील की कि किसी भी तरह का कोई भी काम हो सीधे कार्यालय या प्रखंडकर्मी से आकर मिले किसी के भी झांसे में न आए.

रांची: जिले में लगातार चोरी, लूट और ठगी की घटनाएं घट रही हैं. ताजा मामला रांची जिले के बेड़ों प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पास का है, जहां एक अज्ञात ठग ने पीएम आवास योजना की लाभुक गौरी उरांव से पचहत्तर हजार रुपए की ठगी कर ली, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

घटना के संबंध में पीड़िता गौरी उरांव ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग दस बजे मोटरसाइकिल से एक युवक उसके घर पहुंचा और पीएम आवास योजना की बात करते हुए गौरी उरांव और उसके बेटे चुमनु उरांव से बोला कि आवास मिलने के बाद भी तुम लोगों ने ढुलाई नहीं कराया. तुम लोग पैसा पासबुक, आधार कार्ड लेकर बीडीओ साहब बुलाएं है. तुम लोग ब्लॉक चलो. इसके बाद ठग ने महिला को अपने मोटरसाईकिल पर बैठाकर प्रखंड कार्यालय के पीछे सुनसान जगह डीएसपी कार्यालय के समीप ले गया, जहां ठग ने गौरी उरांव को बैंक पासबुक और आधार कार्ड का फोटो कॉपी कराकर लाने को कहा और कहा पैसा दो तब तक इसको हम गिनते है. जिस पर गौरी ठग के झांसे में आ गई और उसे अपने पैसे दे दिए. वह फोटो कॉपी कराकर लौटी तो उक्त युवक को वहां नहीं पाया. वहीं, ठग तब तक वहां से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर फरार हो गया.

ये भी देखें- पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन

बीडीओ ने की अपील

बीडीओ विजय कुमार सोनी ने प्रधानमंत्री आवास सहित प्रखंड में चल रही सभी तरह की योजनाओं के लाभुकों से अपील की कि किसी भी तरह का कोई भी काम हो सीधे कार्यालय या प्रखंडकर्मी से आकर मिले किसी के भी झांसे में न आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.