रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव को लेकर जेएन कॉलेज, धुर्वा में गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. युवा जनशक्ति मोर्चा के छात्र अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार का नाम हटाने के विरोध में लगातार हंगामा कर रहे हैं. आज अभय कुमार ने कॉलेज में आत्मदाह का प्रयास भी किया, जिससे मामला और बढ़ गया.
क्यों कर रहे हैं हंगामा
बता दें कि 5 पदों के लिए जेएन कॉलेज में 19 सितंबर को मतदान होना है. लेकिन युवा जनशक्ति छात्र संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभय कुमार का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रद्द कर दिया है. इसी के विरोध में वे हंगामा कर रहे हैं. उनकी मांग है कि चुनाव रद्द कर दिया जाए और दोबारा से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाए.
यह भी पढ़ें- आरयू के छात्रसंघ चुनाव में कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, विरोध में छात्रों ने कॉलेज कर्मचारियों को बनाया बंधक
छात्र संघ का गुट आया आमने-सामने
युवा जनशक्ति छात्र संघ के इन मांगों के विरोध में युवा शक्ति छात्र संघ भी कॉलेज पहुंचकर बवाल कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर दोनों गुटों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत भी आ गई. हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती से मामला बढ़ा नहीं और दोनों गुटों को शांत कर दिया गया.
अभय कुमार ने आत्मदाह का किया प्रयास
हंगामे के दौरान युवा जनशक्ति छात्र संघ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभय कुमार ने अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास भी किया. हालांकि पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई है.
करेंगे सामूहिक आत्मदाह
मामले को लेकर अभय कुमार का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का फैसला गलत है. इसके विरोध में ही आत्मदाह का प्रयास किया गया. अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन अब भी उनकी मांगें मानकर चुनाव रद्द नहीं करती या दोबारा नामांकन नहीं कराती है तो युवा जनशक्ति छात्र संघ के सभी छात्र सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- लोहरदगा: छात्र संघ चुनाव में बड़ा फैसला, सभी 24 नामांकन रद्द
क्या कह रहे हैं युवा शक्ति छात्रसंघ से अध्यक्ष प्रत्याशी
इस मामले को लेकर युवा शक्ति छात्रसंघ से अध्यक्ष प्रत्याशी सागर कुमार का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जो फैसला लिया है, वह सही है. अभय कुमार का नाम इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि उनपर कई केस चल रहे हैं. ऐसे में वे बवाल कर सिर्फ चुनाव रद्द करवाना चाहते हैं, जो गलत है.
क्या कह रहे हैं कॉलेज के प्रिंसिपल
पूरे मामले पर जेएन कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि जो भी निर्णय लिया गया है वह विश्वविद्यालय स्तर पर लिया गया है. ऐसे में चुनाव रद्द करना संभव नहीं है. चुनाव के बारे में जो भी निर्णय लिए गए हैं, उनमें कुछ भी गलत नहीं हो रहा है क्योंकि जो भी हो रहा है वह लिंगदोह कमेटी के अनुसार ही हो रहा है. ऐसे में चुनाव निर्धारित तिथि पर ही होगी.