रांची: शहर के अरगोड़ा बस्ती के पास ओवरटेक के विवाद में चाकू गोदकर रोहित कश्यप की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी और हत्या में प्रयुक्त हथियार छुपाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी शाहबाज को 36 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. पांचवे दिन दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
छोटू खान और याकूब खान गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में छोटू खान उर्फ गुफरान खान और याकुब खान शामिल है. याकुब ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में मदद की थी. घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी को उसने छिपाकर रखा था. हत्या का आरोपी छोटू खान ने बताया कि शहबाज के साथ मिलकर हत्या के बाद दोनाें ने चाकू और स्कूटी याकुब के घर छुपा दी थी. इससे पहले सोमवार को ही एक आरोपी शहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. रोहित की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया था. कैंडल मार्च भी निकाला गया था.
इसे भी पढे़ं: लेवी के लिए नेताओं, अपराधियों और उग्रवादियों ने बनाया गठजोड़, डीजीपी ने दी खात्मे की चेतावनी
घर लौटने के दौरान हुआ था विवाद
19 दिसंबर की रात रोहित कश्यप अपने दो दोस्तों के साथ अरगोड़ा चौक से अपने घर अरगोड़ा बस्ती की ओर स्कूटी से लौट रहा था. उसी दौरान ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में रोहित को चाकू मार दिया गया था. गिरफ्तार छोटू खान ने बताया कि वह और उसका दोस्त शाहबाज नशे में घर लौट रहा था. इसी दौरान उन्होंने तेज गति से रोहित को ओवरटेक किया था, जिसके बाद रोहित की उनसे कहा सुनी हुई. नशे के हालात में छोटू खान ने चाकू निकाल लिया, जिसे देखकर रोहित और उसके दोस्त भागने लगे, लेकिन छोटू खान ने रोहित को पकड़कर चाकू से कई वार किए. शनिवार की रात घायल रोहित की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.