रांची: आदर्श लीडर स्कूल योजना को लेकर कुल 80 स्कूलों को राज्य भर में प्रथम चरण में चयनित किया गया है. इन स्कूलों को जल्द से जल्द सीबीएसई पैटर्न में बदलने और शिक्षकों की बहाली को लेकर गति तेज की गई है. कुल 250 शिक्षकों की स्क्रूटनी अब तक हो चुकी है, जिन्हें इन स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा.
शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जो शिक्षक इन स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, उन से आवेदन मांगा गया था, इनमें लगभग एक हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गूगल फॉर्मेट के जरिए इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए इच्छा जाहिर की थी. इनमें से 250 शिक्षकों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है और इन्हीं शिक्षकों को अब प्रशिक्षित किया जाएगा, साथ ही आदर्श लीडर स्कूल से जुड़े तमाम बारीकी और गतिविधियों की जानकारी जल्द दी जाएगी.
शिक्षा सचिव रख रहे हैं निगरानी
मामले को लेकर दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा है कि आदर्श स्कूल योजना को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. इसे लेकर लगातार विचार-विमर्श का दौर चल रहा है. शिक्षा विभाग के सचिव राहुल शर्मा खुद इस पर निगरानी रख रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सुगबुगाहट तेज कर दी गई है.