नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 के प्रावधानों को हटाने का संकल्प पत्र पेश किया. उन्होंने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया है. इस ऐलान के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. वहीं इस फैसले का झारखंड के मंत्री सरयू राय ने स्वागत किया है.
कश्मीर को धारा-370 के जरिए जो विशेषाधिकार मिलते थे, वह भी खत्म हो गए. विपक्षी दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. झारखंड सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को पहले ही ले लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है. वो इस फैसले से खुश है.
ये भी पढ़ें: इस सोमवारी पर नाग पंचमी का महासंयोग, देवघर में उमड़ी भक्तों की भीड़
सरयू राय ने कहा कि अन्य दलों को इसका समर्थन करना चाहिए. संसद में यह फैसला वहां के लोगों के हित के लिए है. केंद्र में इसबार काफी मजबूत सरकार बनी है. इसलिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. सरकार और कई मजबूत फैसले आने वाले समय में लेगी.