ETV Bharat / state

राज्य में पलायन रोकने के लिए होगा काम, श्रम विभाग हुआ सक्रिय: मंत्री संजय यादव - PROMOTING INDUSTRY IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर में श्रम मंत्री संजय यादव ने उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने झारखंड से पलायन रोकने की भी बात कही.

PROMOTING INDUSTRY IN JAMSHEDPUR
श्रम मंत्री संजय यादव ने उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 12 hours ago

जमशेदपुरः झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद ने जमशेदपुर में विभागीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में पलायन रोकना पहली प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

श्रम मंत्री संजय यादव ने उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया (Etv Bharat)

जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे इंडिया गठबंधन के गोड्डा विधायक सह श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद जमशेदपुर सर्किट हाउस में अपने विभागीय पदाधिकारीयों और अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में मंत्री संजय यादव ने अधिकारियों को संयुक्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जमशेदपुर में यह पहली बैठक हुई है. नए साल में वह जमशेदपुर में दो दिनों का प्रवास करेंगे और ग्रामीण इलाकों के साथ यहां मौजूद उद्योग कंपनी का दौरा भी करेंगे.

इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हेमंत सरकार में एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है. राज्य से पलायन रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. यहां के युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. नए उद्योग स्थापित हों इसके लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि बैठक में उद्योग की समीक्षा की गई और इसको और कैसे बेहतर बनाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा की गयी.

संजय प्रसाद ने बताया कि वे जनवरी में फिर जमशेदपुर आएंगे और 11- 12 जनवरी यहां प्रवास करेंगे. इस दौरान कुछ ग्रामीण इलाकों का निरक्षण भी किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों का विकास कैसे हो इस पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि हर हाल में झारखंड से पलायन को रोकना होगा. कई लोगों ने इसके लिये सुझाव भी दिए हैं. श्रम मंत्री ने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी है इसकी सूची मांगी गई है. उन्होंने कहा कि स्टॉफ की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा और जब उद्योग को बढ़ावा देंगे तभी पलायन रुकेगा.

इसे भी पढे़ंः

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

पंचायती राज, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा, मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश - MINISTER MEETING

कृषि, स्वास्थ्य और श्रम विभाग की मंत्रियों ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - REVIEW MEETING

जमशेदपुरः झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद ने जमशेदपुर में विभागीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में पलायन रोकना पहली प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

श्रम मंत्री संजय यादव ने उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया (Etv Bharat)

जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे इंडिया गठबंधन के गोड्डा विधायक सह श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद जमशेदपुर सर्किट हाउस में अपने विभागीय पदाधिकारीयों और अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में मंत्री संजय यादव ने अधिकारियों को संयुक्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जमशेदपुर में यह पहली बैठक हुई है. नए साल में वह जमशेदपुर में दो दिनों का प्रवास करेंगे और ग्रामीण इलाकों के साथ यहां मौजूद उद्योग कंपनी का दौरा भी करेंगे.

इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हेमंत सरकार में एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है. राज्य से पलायन रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. यहां के युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. नए उद्योग स्थापित हों इसके लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि बैठक में उद्योग की समीक्षा की गई और इसको और कैसे बेहतर बनाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा की गयी.

संजय प्रसाद ने बताया कि वे जनवरी में फिर जमशेदपुर आएंगे और 11- 12 जनवरी यहां प्रवास करेंगे. इस दौरान कुछ ग्रामीण इलाकों का निरक्षण भी किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों का विकास कैसे हो इस पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि हर हाल में झारखंड से पलायन को रोकना होगा. कई लोगों ने इसके लिये सुझाव भी दिए हैं. श्रम मंत्री ने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी है इसकी सूची मांगी गई है. उन्होंने कहा कि स्टॉफ की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा और जब उद्योग को बढ़ावा देंगे तभी पलायन रुकेगा.

इसे भी पढे़ंः

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

पंचायती राज, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा, मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश - MINISTER MEETING

कृषि, स्वास्थ्य और श्रम विभाग की मंत्रियों ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - REVIEW MEETING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.