जमशेदपुरः झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद ने जमशेदपुर में विभागीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में पलायन रोकना पहली प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे इंडिया गठबंधन के गोड्डा विधायक सह श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद जमशेदपुर सर्किट हाउस में अपने विभागीय पदाधिकारीयों और अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में मंत्री संजय यादव ने अधिकारियों को संयुक्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जमशेदपुर में यह पहली बैठक हुई है. नए साल में वह जमशेदपुर में दो दिनों का प्रवास करेंगे और ग्रामीण इलाकों के साथ यहां मौजूद उद्योग कंपनी का दौरा भी करेंगे.
इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हेमंत सरकार में एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है. राज्य से पलायन रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. यहां के युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. नए उद्योग स्थापित हों इसके लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि बैठक में उद्योग की समीक्षा की गई और इसको और कैसे बेहतर बनाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा की गयी.
संजय प्रसाद ने बताया कि वे जनवरी में फिर जमशेदपुर आएंगे और 11- 12 जनवरी यहां प्रवास करेंगे. इस दौरान कुछ ग्रामीण इलाकों का निरक्षण भी किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों का विकास कैसे हो इस पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि हर हाल में झारखंड से पलायन को रोकना होगा. कई लोगों ने इसके लिये सुझाव भी दिए हैं. श्रम मंत्री ने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी है इसकी सूची मांगी गई है. उन्होंने कहा कि स्टॉफ की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा और जब उद्योग को बढ़ावा देंगे तभी पलायन रुकेगा.
इसे भी पढे़ंः