ETV Bharat / state

मां ने प्रेमी संग मिलकर पहले कराया 8 साल की बेटी का दुष्कर्म, फिर हत्या, ऐसे खुला राज - RAPE ACCUSED ARRESTED IN BOKARO

बोकारो में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में बच्ची की मां भी शामिल है.

RAPE ACCUSED ARRESTED IN BOKARO
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 7:06 PM IST

बोकारो: पुलिस ने 10 माह पहले पेटरवार थाना क्षेत्र लगभग 8 वर्ष के एक आदिवासी बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर कर हत्या के मामले का उद्भेदन किया है. बच्ची की मां ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर कांड को अंजाम दिया था, क्योंकि प्रेम प्रसंग में बच्ची बाधक बन रही थी.

पुलिस ने इम मामले में मृतका की मां उसके प्रेमी बाबूदास मूर्मू और प्रेमी के दोस्त शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि बच्ची की मां के प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी जानकारी में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था.

जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)

पुलिस ने इस मामले में डीएनए टेस्ट सहित अन्य पहलुओं पर जांच करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मृतका की मां का अफेयर था. जिसका विरोध बच्ची कर रही थी. इसी कारण से बच्ची की हत्या की गई.

क्या है मामला

आठ साल की आदिवासी बच्ची उसकी दादी के मायके शादी समारोह में अपनी दादी, मां और पिताजी के साथ आई थी. शादी में शामिल होकर वापस घर लौटने की तैयारी थी. लेकिन इसी बीच बच्ची गायब हो गई. जिसके बाद काफी खोजबीन की गई, पर उसका कोई पता नहीं चल सका. घटना के दूसरे दिन सुबह खून से लथपथ शव घर के बगल सुनसान झाड़ियों में मिलने की सूचना पर पेटरवार थाना से पुलिस की टीम पहुंची. इस मामले में पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पांचों आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामले में किशोर निरुद्ध

खूंटी में 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, शादी समारोह से लौट रही थी घर, पुलिस ने सभी 18 आरोपियों को पकड़ा

बोकारो: पुलिस ने 10 माह पहले पेटरवार थाना क्षेत्र लगभग 8 वर्ष के एक आदिवासी बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर कर हत्या के मामले का उद्भेदन किया है. बच्ची की मां ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर कांड को अंजाम दिया था, क्योंकि प्रेम प्रसंग में बच्ची बाधक बन रही थी.

पुलिस ने इम मामले में मृतका की मां उसके प्रेमी बाबूदास मूर्मू और प्रेमी के दोस्त शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि बच्ची की मां के प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी जानकारी में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था.

जानकारी देते एसपी (ईटीवी भारत)

पुलिस ने इस मामले में डीएनए टेस्ट सहित अन्य पहलुओं पर जांच करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मृतका की मां का अफेयर था. जिसका विरोध बच्ची कर रही थी. इसी कारण से बच्ची की हत्या की गई.

क्या है मामला

आठ साल की आदिवासी बच्ची उसकी दादी के मायके शादी समारोह में अपनी दादी, मां और पिताजी के साथ आई थी. शादी में शामिल होकर वापस घर लौटने की तैयारी थी. लेकिन इसी बीच बच्ची गायब हो गई. जिसके बाद काफी खोजबीन की गई, पर उसका कोई पता नहीं चल सका. घटना के दूसरे दिन सुबह खून से लथपथ शव घर के बगल सुनसान झाड़ियों में मिलने की सूचना पर पेटरवार थाना से पुलिस की टीम पहुंची. इस मामले में पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पांचों आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामले में किशोर निरुद्ध

खूंटी में 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, शादी समारोह से लौट रही थी घर, पुलिस ने सभी 18 आरोपियों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.