रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाया गया है. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की शपथ ली.
कृषि कानून का विरोध
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को किसान अधिकार दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत शनिवार को झारखंड कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रांची महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के किसानों के खिलाफ लाए गए कानून का विरोध किया.
धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्याग्रह
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और आयरन लेडी के नाम से जाने जानी वाली इंदिरा गांधी को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों को भी जमकर कोसा. रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह की अगुवाई में लौह पुरुष के नाम से जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मदिन और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 26 की मौत, 800 से अधिक घायल
जमशेदपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के शुरूआत में उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम तमिल वणन, डीडीसी परमेश्वर भगत, एसडीएम धालभूम नीतीश कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उपायुक्त सूरज कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
धनबाद सांसद और विधायक ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद के हीरापुर स्थित पटेल चौक पर सरदार वल्लभ की तस्वीर पर सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने उनकी जयंती पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता सरदार बल्लव भाई पटेल को भूल चुके हैं. जबकि वो कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ और सम्मानित नेता थे.
ये भी पढ़ें-नक्सली हमले के बाद लोहरदगा से सटे सभी जिलों की सीमाएं सील, रवींद्र का दस्ता बन रहा चुनौती
सिमडेगा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम
सिमडेगा पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सत्यनिष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई. एसपी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन देशहित के लिए समर्पित रहा. उनके बताए मार्गो पर चलकर देश और देशवासियों की सुरक्षा के हित में कार्य किया जाएगा.
गढ़वा में रक्तदान शिविर का आयोजन
देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर गढ़वा जिला कुरमी समाज ने परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसके जरिये सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को 15 यूनिट रक्त प्रदान किया गया. इस मौके पर परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के निदेशक सर्जन डॉ कुमार निशांत सिंह सहित कई लोगों ने रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की ओर
जमशेदपुर में सत्याग्रह उपवास
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर पार्टी कार्यालय में सत्याग्रह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल और स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
पाकुड़ में किसान अधिकार दिवस का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को कांग्रेस ने किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाया. जिला अध्यक्ष उदय लखवानी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने एक दिवसीय सत्याग्रह और उपवास रखा. सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के निकट आयोजित किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम में शामिल कांग्रेसी केंद्र सरकार की मजदूर और किसान विरोधी कानून के खिलाफ जमकर नारा लगा.