रांची: झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल की पहल पर सोमवार को सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस परिस्थिति में कांग्रेस भी साथ दे रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 6,187 नए मामले, 129 लोगों की गई जान
उन्होंने कहा कि इस भीषण कोरोना काल में झारखंड की राजधानी रांची को बिल्कुल सुरक्षित रखना है, क्योंकि पूरे झारखंड भर से गंभीर रूप से संक्रमित मरीज रांची इलाज कराने आते हैं. ऐसे में मरीजों के अच्छे इलाज के साथ-साथ राजधानी के लोगों के भी स्वास्थ्य का अच्छा रहना जरूरी है. इस लिहाज से सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. प्रोफेशनल कांग्रेस सेनेटाइजेशन कर शहरवासियों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है. ये सिलसिला लगातार जारी है. रांची के हर वार्ड, हर क्षेत्र, हर मोहल्ले को सेनेटाइज किया जाएगा.