रांचीः सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर झारखंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है. झारखंड में इसको लेकर काफी तैयारी की गई है. इसके साथ ही राजधानी रांची में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
राष्ट्रीय एकता दिवसः 31 अक्टूबर को हर साल रन फॉर यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित किया जाता है. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. भारत के गुजरात में नर्मदा जिला में नर्मदा नदी के तट पर भारतीय राजनेता और स्वतंत्रता कार्यकर्ता सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टैच्यू बनाया गया है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अभी के समय में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. सरदार पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि भारत में चल रही अलग अलग रियासतों को एक राष्ट्र में मिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. उनकी मजबूत राय, महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और भारत के निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए रखा गया. इसलिए, उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है.