रांचीः महिलाओं के मदद के लिए देशभर में कई उपाय किए जाते रहे हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए वूमेन्स हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसी के साथ यूजीसी की गाइडलाइन के तहत अब देश के सभी विश्वविद्यालयों को छात्राओं के लिए विशेष हेल्पलाइन जारी करने का निर्देश है.
इसे भी पढ़ें- महिला सुरक्षा के लिए सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी, उत्पीड़न के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की अपील
हेल्पलाइन नंबर 1091-1090 यह पूरे देश के लिए है. इसके अलावा महिलाएं नेशनल कमीशन फॉर वूमेन में अपनी कोई बात रखना चाहे तो 011-23219750 पर कॉल कर सकती हैं. राज्यों ने अपने स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिन पर कॉल करके तुरंत मदद पाई जा सकती है. इसके अलावा यूजीसी के गाइडलाइन के तहत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों को भी छात्राओं के लिए एक विशेष हेल्पलाइन जारी करने का निर्देश दिया गया है. इसकी तैयारी राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालय रांची विश्वविद्यालय की ओर से भी की जा रही है. हालांकि इससे पहले राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में छात्राओं को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था नहीं की गई थी.
लेकिन यूजीसी के दिशा निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में भी छात्राओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मदद पहुंचाने के उद्देश्य से एक हेल्पलाइन पर काम किया जा रहा है. इस हेल्पलाइन में छात्राओं की ओर से जैसे ही कॉल किया जाएगा. कुछ मिनट के अंदर उन तक मदद पहुंचाई जाएगी. कॉलेज कैंपस हो या फिर शहर में किसी भी स्थान पर अगर उनके साथ कोई परेशानी है. और अगर कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन पर डायल करते हैं तो उन्हें त्वरित मदद दी जाएगी.
इसमें पुलिस प्रशासन और क्षेत्र के तहत संबंधित थाने का भी मदद लिया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना काफी पुराना है. लेकिन इस योजना पर क्रियान्वयन नहीं हो रहा था. लेकिन अब उन्हें इसे लेकर निर्देश मिला है. इसे जितना जल्दी हो सके अमलीजामा पहनाया जाएगा. विश्वविद्यालय जल्द ही छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर देगी. इसकी पूरी तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जा रही है. किस तरह प्रशासन की मदद ली जाएगी. इसकी भी एक खाका तैयार किया जा रहा है.