रांची: एक तरफ जहां रांची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कोविड-19 से निपटने के लिए आम लोगों की मदद में जुटे हैं वहीं, दूसरी ओर अब उन अधिकारियों के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के घर चोरों ने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें
क्या है पूरा मामला ?
रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा के दीनदयाल नगर स्थित आवास से ज्वेलरी चोरी हो गई. चोरों ने उनके घर की दराज में रखे सोने की चेन और कंगन चुरा लिए. ज्वेलरी की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि घर में आने-जाने वाले किसी शख्स ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. आवास पर तैनात जवानों पर भी चोरी का शक है. पुलिस दोनों होमगार्ड जवानों से पूछताछ भी कर रही है. हालांकि, दोनों जवानों ने अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
घर से बाहर गई थी पत्नी, लौटी तो देखा कंगन और चेन गायब थे
मिली जानकारी के मुताबिक एडीएम की पत्नी थोड़ी देर के लिए बाहर गई थी. वापस लौटी तो देखा कि दराज से सोने की चेन और कंगन गायब थे. इसके बाद उन्होंने पति को इसकी जानकारी दी. पूरे घर में गहनों की तलाश की गई लेकिन, गहने कहीं नहीं मिले. इसके बाद घटना की सूचना लालपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इस बीच संदेह होने पर दोनों होमगार्ड जवानों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर दोनों जवानों को पीआर बांड पर छोड़ा गया है.
चोरी की इस घटना में किसी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है. सामान भी नहीं बिखरा था. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस शख्स ने गहने चुराए हैं उसे पहले से इस बात की जानकारी थी. एडीएम की ओर से लालपुर थाने में एक लिखित आवेदन भी दिया गया है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.