रांचीः रांची के ग्रामीण इलाकों में पुलिस के भेष में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार तीनों अपराधी देर रात ट्रक और पिकअप वैन में सब्जी और अन्य सामान लेकर जाने वाले वाहन चालकों से लूटपाट करते (Looted Drivers By Disguising As Police)थे. गिरोह के सदस्य खुद को पुलिस बताकर चालकों को सुनसान जगह पर रोकते थे और उनसे लूटपाट करते थे. वहीं रांची सदर थाने की पुलिस ने बूटी रोड में संत तुलसीदास अपार्टमेंट में रहने वाले त्रिभुवन पांडे पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है.
26 दिसंबर को पिकअप वैन चालक से हुई थी लूटः मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 26 दिसंबर को बालूमाथ निवासी पिकअप वैन चालक पुनित कुमार राम को मांडर टोल प्लाजा के समीप कार पर सवार लुटेरों ने रोका. तीन लुटेरे चालक के पास गए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे कागजात की मांग करने लगे. लुटेरों ने कार में बैठे आरोपी अलीम को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताया. कहा कि कागजात नहीं दिखाया तो पिकअप वैन जब्त कर ली जाएगी. इसके बाद चालक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट भी की और करीब 16 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए आरोपीः मामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को धर दबोचा. वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की राशि और कार बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में आलीम अंसारी, फिरोज अंसारी और सफरूद्दीन अंसारी शामिल हैं. तीनों आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें आरोपी अलीम अंसारी दिव्यांग हैं.
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में दर्जनों कांडों का किया खुलासाः ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य रात में गाड़ी से ग्रामीण इलाकों में घूमते थे. सुनसान जगह पर कोई भी मिल जाता तो उससे वो लूटपाट करते थे. इस मामले में तीनों लुटेरे कई बार जेल भी जा चुके हैं. पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस के समक्ष कई कांडों का खुलासा भी किया है. तीनों अपराधियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
गोली चलाने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तारः रांची सदर थाने की पुलिस ने बूटी रोड में संत तुलसीदास अपार्टमेंट में रहने वाले त्रिभुवन पांडे पर गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर (Army Jawan Arrested For Firing In Ranchi) लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल व गोली भी बरामद की है. बरियातू थाना क्षेत्र निवासी आरोपी श्याम नारायण सिंह सेना का जवान है और पन्नागढ़ में पदस्थापित है. इस मामले में त्रिभुवन पांडे ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
त्रिभुवन पांडे पर चलायी थी गोलीः त्रिभुवन ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात अपने घर में पत्नी के साथ खाना खाने के लिए बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था. तभी वह खिड़की से झांक कर देखे तो उन्हें लक्ष्य करते हुए आरोपी ने उन पर गोली चला दी. गोली खिड़की के शीशे को छेद करते हुए उनके कान के पास गुजरते हुए दीवार में जा लगी. सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली है.