बुंडू, रांची: रांची-टाटा रोड पर तैमारा घाटी में सड़क हादसे में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला सोमवार रात का है जब वहां एक ऑल्टो कार और पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस की मदद से घायलों को बुंडू में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया.
वैन छोड़कर फरार हुआ चालक
बता दें कि घायल बिरसा चोर्चा झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री हैं. वे अपनी पत्नी सुनीता चोर्चा और बेटी आयुषी चोर्चा घायल के साथ मुसाबनी से अपने घर खूंटी लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में ये घटना घटी. जिसके बाद पिकअप वैन का चालक वैन छोड़ फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड, कहा- प्रणव मुखर्जी से अवार्ड लेना गौरव की बात
प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर
इस मामले की सूचना मिलने के बाद दशम फॉल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद सभी घायलों का बुंडू अस्पताल में इलाज कराया गया. जिसके बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.