रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव कार्य निजी कंपनी सीडीसी कर रही है. सीडीसी ने अपने सफाईकर्मियों का तीन माह से वेतन नहीं दिया था. वेतन की मांग करते हुए सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए थे. इससे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई. इधर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाते ही निगम प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में निजी कंपनी पर दबाव बनाकर कर्मचारियों को एक माह का वेतन दिलाया. वेतन मिलने के बाद सफाईकर्मी काम पर लौट आए हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची नगर निगम के सफाईकर्मचारियों की हड़ताल, आउटसोर्सिंग कंपनी पर समय से वेतन न देने का आरोप
इससे पहले चालक और सफाईकर्मी हड़ताल पर चले ग ए थे. चालक के हड़ताल पर चलने जाने की वजह से 100 वाहन हरमू स्थित गैरेज में खड़े रहे. एक भी वाहन कचरा उठाव के लिए नहीं निकला. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने तत्काल हस्तक्षेप किया और सभी कर्मचारियों को त्वरित एक महीने का वेतन भुगतान दिलाया. नगर निगम के पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारियों और चालकों की समस्या का समाधान कर दिया गया है. सभी कर्मचारी शनिवार से वापस अपने काम पर लौट आए.
हालांकि, पूरे दिन कचरा उठाव कार्य ठप होने से शहर के विभिन्न जगहों पर कचरा बिखरा रहा. कूड़ा प्वाइंट से कचरे का उठाव नहीं होने की वजह से बदबू भी फैलने लगी. इससे आमलोगों को भी परेशानी होने लगी.