रांची: राजधानी में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्य की बैठक चल रही है, जिसमे विधानसभा चुनाव में 7 में से 6 सीटों पर हुई हार को लेकर समीक्षा जारी है. इन तमाम सीटों पर आखिर किन कमजोरियों के कारण प्रत्याशी की हार हुई है, उसपर चर्चा चल रही है, साथ ही देशभर में एनआरसी, सीएए के मुद्दों को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की जा रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं. बैठक में आगे संगठन को किस तरह से और मजबूत किया जाय इसकी भी रुपरेखा तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- आज अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन, देंगे करोड़ों की सौगात
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल को महागठबंधन के सीट शेयरिंग में 7 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सहमति बनी थी, जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन 7 में से 6 सीटों पर पार्टी को हार मिली. सिर्फ चतरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.