रांची: रिम्स में आउटसोर्स पर बहाल सैकड़ों कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान अब रिम्स प्रबंधन करेगा. इस संबंध में रिम्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है. वेतन भुगतान के फैसले के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी टी एंड एम के सैकड़ों कर्मचारियों को मानवीय आधार पर 3 महीने का वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन, सीएम हाउस घेरने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने रोका
एक बार में पूरे बकाये का भुगतान
रिम्स प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि 3 महीने का वेतन एक बार में भुगतान किया जाएगा और अगले 20 तारीख तक सभी लोगों का बकाया वेतन उनके खाते में पहुंच जाएगा.
वहीं रिम्स प्रबंधन की ओर से टी एंड एम के आउटसोर्सिंग कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है.
आंदोलन कर रहे थे कर्मचारी
आपको बता दें कि टी एंड एम कंपनी के द्वारा बहाल किए गए रिम्स के सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी एवं नर्सिंग स्टाफ अपनी सैलरी की मांग और स्थायीकरण को लेकर शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. जिसको पुलिस ने मोरहाबादी में ही रोक दिया था. इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर टी एंड एम कंपनी के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन किया था.