रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. 27 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हुई है. जिसमें कुल 17 कार्य दिवस होंगे. विधानसभा सत्र के पहले दिन अभिभाषण हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य की सारी उपलब्धियों को गिनाया गया, लेकिन पहले ही दिन जिस तरीके से राजनीतिक दलों में अपना बयान दिया है उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में सत्र का हंगामेदार होना बिल्कुल लाजमी है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: सभापति का मनोनयन औचित्यहीन, सीपी सिंह ने दी व्यवस्था, स्पीकर में कहा 'गलत है आरोप'
विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कह दिया कि जिस तरीके से बीजेपी के लोग काम करते हैं, अगर इस तरीके से वह करते रहे तो उन्हें उठवा कर फेकवा दिया जाएगा. विधायक इरफान अंसारी के बयान के बाद तत्काल बीजेपी के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी. बीजेपी के नेता ने कहा कि इरफान अंसारी इसी तरह का बयान देकर के चर्चा में रहते हैं और यह उनकी आदत है.
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन जिस तरीके से नेताओं के बयानों को लेकर के चर्चा शुरू हुई है और नेताओं ने जिस तरीके का रुख दिखाया है उससे एक बात तो साफ है कि एक दूसरे को विधानसभा सत्र में बयानों के साथ घेरने का काम तो जरूर करेंगे. इसके साथ ही नेताओं के बयान से शुरू हुई राजनीति अब किस मुहाने तक जाकर के रुकेगी, यह विधानसभा का सत्र ही बताएगा. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस के विधायक के बयान और बात दिखे हैं, उससे एक बात तो साफ है कि तल्खी दोनों तरफ है.