ETV Bharat / state

JSSC RESULT: जेएसएससी प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी हुए पास

जेएसएससी ने प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें कुल 802 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इनके प्रमाण पत्रों की जांच 31 अक्टूब से 2 नवंबर तक नामकुम कार्यालय में की जाएगी. Result of JSSC Laboratory Assistant Competition

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 5:36 PM IST

Result of JSSC Laboratory Assistant Competition
Result of JSSC Laboratory Assistant Competition

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 27 जुलाई से 12 अगस्त तक राज्य में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, कहा- अपने कार्यकाल में मेरी नाक नहीं कटवाइएगा

प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 802 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में दो पालियों में की जाएगी. 690 प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल 5 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगा था. आवेदन के जांच के क्रम में करीब 4000 आवेदन को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए थे.

ये प्रमाण पत्र दिखाना होगा अनिवार्य: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों के साथ आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जिन प्रमाण पत्रों को आयोग कार्यालय लेकर जाना है उसमें परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र के साथ अंक पत्र भी होना आवश्यक है. आरक्षण और स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र जिसमें जाति या आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र और स्थानीयता प्रमाण पत्र शामिल है.

अगर खेलकूद कोटा आरक्षण का लाभ लेने के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन कर रखा है उसे प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इसी तरह दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति और हाल में खींची गई दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो लेकर उपस्थित हों. प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने और प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर अभ्यर्थी की दावेदारी को आयोग समाप्त करने पर निर्णय ले सकता है.

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 27 जुलाई से 12 अगस्त तक राज्य में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा, कहा- अपने कार्यकाल में मेरी नाक नहीं कटवाइएगा

प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 802 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में दो पालियों में की जाएगी. 690 प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल 5 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगा था. आवेदन के जांच के क्रम में करीब 4000 आवेदन को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए थे.

ये प्रमाण पत्र दिखाना होगा अनिवार्य: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों के साथ आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जिन प्रमाण पत्रों को आयोग कार्यालय लेकर जाना है उसमें परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र के साथ अंक पत्र भी होना आवश्यक है. आरक्षण और स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र जिसमें जाति या आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र और स्थानीयता प्रमाण पत्र शामिल है.

अगर खेलकूद कोटा आरक्षण का लाभ लेने के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन कर रखा है उसे प्रमाण पत्र दिखाना होगा. इसी तरह दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक आरक्षण का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति और हाल में खींची गई दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो लेकर उपस्थित हों. प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने और प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर अभ्यर्थी की दावेदारी को आयोग समाप्त करने पर निर्णय ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.