रांचीः राजधानी में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रांची के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर रांची में डेढ़ हजार फोर्स के जवान तैनात किए जाएंगे. इसमें जैप, सैफ, झारखंड पुलिस, रैफ, झारखंड जगुआर, रांची जिला बल, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल हैं. मोरहाबादी मैदान समारोह स्थल पर थ्रीलेयर सुरक्षा इंतजाम किया जाएगा.
मोरहाबादी मैदान में थ्रीलेयर सुरक्षाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह होना है. इसमें राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल और उसके आसपास इलाके में थ्री लेयर सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि समारोह स्थल में एक-एक व्यक्ति की जांच करने के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा. मोरहाबादी मैदान के हर प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की जाएगी. बैरिकेडिंग के पास पुलिस बल की तैनाती होगी.
रांची एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को तैनात जवान को चेक करने के बाद समारोह स्थल पर जाने दिया जाएगा. इसके अलावा एक दर्जन डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा में लगाया गया है. एसएसपी ने प्रतिनियुक्त डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया कि वे अभी से ही लगातार मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में गश्त लगाएं. कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो उसे तुरंत हिरासत में लें. एसएसपी ने कहा है कि समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि उत्पात करने वालों की पहचान हो सके.
रेलवे स्टेशन की बढ़ायी गई सुरक्षाः रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि ध्वजारोहण के दौरान पूरे मोरहाबादी मैदान में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा एहतियातन राजधानी रांची के सभी होटलों और लॉजों की चेकिंग की जाएगी. गणतंत्र दिवस के दौरान शांतिपूर्ण कार्यक्रम के लिए एसएसपी ने सभी थाने और ओपी को अलर्ट कर दिया है.
एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी थाना और ओपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने व चुस्त-दुरुस्त रहकर गश्त करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने अपने निर्देश में कहा है कि खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षात्मक प्रबंध करें. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवस्थित पुलिस पोस्ट, पिकेट, अर्ध सैनिक बलों व गृह रक्षकों के कैंप की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उग्रवादी-आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न होने पाएं. सभी डीएसपी-एसडीपीओ को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्त व सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें, जो खामियां सामने आएं, उसे दूर करें.
निकाली जाएगी मनमोहक झाकियां, उत्कृष्ट टीम होगी पुरस्कृतः गणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में अलग-अलग बटालियन द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी. इन झांकियों में बदलते झारखंड की तस्वीर दिखेगी. पेयजल स्वच्छता विभाग, खादी बोर्ड, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा झांकियों का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें सबसे उत्कृष्ट झांकी बनाने वाले विभाग को पुरस्कृत भी किया जाएगा.