रांची: शनिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक हुए लॉकडाउन (Lockdown) का असर राजधानी में रविवार की सुबह से ही देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों में ही रह कर समय बिता रहे हैं. शहर के सभी चौक-चौराहे पूरी तरह से बंद है. खासकर राजधानी के लालपुर (Lalpur) स्थित सबसे बड़ा सब्जी और मछली बाजार में इसका असर देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- 38 घंटे तक खुद को रखें घर में, बिना इमरजेंसी निकले बाहर तो मुसीबत में पड़ेंगे
लालपुर (Lalpur) के सब्जी और मछली बाजार में हजारों की संख्या में पूरे जिले से लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं. लेकिन राज्य सरकार की घोषणा के बाद कोई भी सब्जी व्यापारी और ना तो कोई खरीदार इस बाजार में पहुंचे. रविवार की सुबह बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. साथ ही सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकलते दिखे. रविवार को लॉकडाउन के दौरान लालपुर स्थित सब्जी और मछली बाजार का जायजा लिया हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.
कोरोना संक्रमण (corona infection) को पूर्ण नियंत्रित करने को लेकर झारखंड सरकार ने शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया है. इस 38 घंटे के लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही जारी रखने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सब्जी, फल, किराना सहित सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डाग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल-पंप, एलपीजी आउटलेट और सीएनजी पंप को छूट दी गयी है. इस दौरान बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.