रांची: झारखंड विधानसभा ने पिछले 20 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इससे जुड़ी हर पहलुओं को एक पुस्तक की शक्ल दी गई है, जिसका नाम "झारखंड विधानसभा का कार्य संचालन, प्रक्रिया और परंपराएं" हैं. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बुधवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में उदयभान सिंह और मधुकर भारद्वाज की ओर से लिखी गई इस पुस्तक का लोकार्पण किया.
20 वर्षों की घटनाओं का विस्तृत विवरण
इस पुस्तक में विधानसभा के कार्य संचालन के नियमों सहित 20 वर्षों की घटनाओं का विस्तृत विवरण है. विधानसभा का गठन, सभा की बैठक, सत्र आहूत, सत्र का विलोपन, सदस्यों का मताधिकार, प्रश्न ध्यानाकर्षण, याचिका विश्वास और अविश्वास प्रस्ताव, समिति व्यवस्था, दल-बदल के मामले विशेषाधिकार और सभा की कार्यवाही का विस्तृत वर्णन है. पुस्तक के लेखक उदयभान सिंह झारखंड विधानसभा के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव हैं जबकि मधुकर भारद्वाज वर्तमान में झारखंड विधानसभा में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थ हैं.
ये भी पढ़ें-राज्य के 136 B.Ed कॉलेज में नामांकन को लेकर सेकंड लिस्ट जारी, 76 हजार 450 उम्मीदवारों की होगी काउंसलिंग
पुस्तक की हुई सराहना
लेखक बिहार विधानसभा में 1988 में नियुक्त हुए थे. उदयभान सिंह 31 जनवरी 2021 को झारखंड विधानसभा से सेवानिवृत्त हुए. अध्यक्ष ने पुस्तक के लोकार्पण के समय पुस्तक की सराहना की. उदयभान सिंह झारखंड विधानसभा से निकलने वाली पत्रिका "उड़ान" और अन्य पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं.
लोकार्पण कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद, अपर सचिव विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष के विशेष कार्य पदाधिकारी अतुल कुमार और संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा मंच पर उपस्थित थे. झारखंड विधानसभा के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.