रांची: क्रिकेट का रोमांच हर भारतीय के दिल में छाया हुआ है. भारत की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं, ऐसे में झारखंड कैसे पीछे रह सकता है. महेंद्र सिंह धोनी की धरती से जुड़े खेल प्रेमी इस बार के क्रिकेट विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस विश्व कप का खिताब भारतीय टीम के हाथों में ही होगा. भारत 2011 को दोहराने में जरूर सफल होगा.
ईटीवी भारत के रांची संवाददाता भुवन किशोर झा से बात करते हुए झारखंड के खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम फुल फॉर्म में है. उसके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशान किशन जैसे खिलाड़ी हैं. इन भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली झारखंड के खेल प्रेमियों के बीच सबसे पसंदीदा हैं. इसके पीछे की वजह विराट की बल्लेबाजी है, जो युवा खेल प्रेमियों को काफी आकर्षित करती है. हालांकि, खेल प्रेमी माही की अनुपस्थिति से निराश जरूर हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ईशान किशन माही की कमी को पूरा करने में जरूर सफल होंगे.
14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बाद 14 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. अहमदाबाद में होने वाले इस मैच को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ने लगा है. हर कोई यही कह रहा है कि भारत पाकिस्तान को हराने में जरूर कामयाब होगा. 14 अक्टूबर के बाद 19 अक्टूबर को पुणे में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा और उसके बाद 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मैच होगा. वहीं 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका 5 नवंबर को कोलकाता में आमने-सामने होंगे, जबकि 11 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में मैच खेला जाएगा.
19 नवंबर को होगा विश्वकप का फाइनल मैच: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से हो गई है. इसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. इस विश्व कप में 48 मैच होंगे जिनका आयोजन देश के 10 स्टेडियमों में किया जा रहा है. क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जिसमें वह विजेता भी बना था.