रांची: दो दिवसीय रैपिड एंटीजन टेस्टिंग ड्राइव शुरू, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग करा रहे जांच - कोरोना केस अपेडट रांची
रांची में रैपिड मास एंटीजन टेस्टिंग ड्राइव शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से जारी किया जा रहा है. इसी के तहत कोरोना बचाव के लिए जारी सभी गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.
रांची: रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग कार्यक्रम मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुचारू रूप से जारी है, जिसमें कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से 20 केंद्र बनाए गए हैं, जहां यह टेस्ट किया जा रहा है.
रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग कार्यक्रम
इस मास टेस्टिंग को सफल बनाने के लिए 30 टीम गठित किया गया है, जिसमें 150 सदस्य इस मास टेस्टिंग के संचालन के लगे हुए हैं. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट और कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करा रहे हैं. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. अनिवार्य रूप से लोग मास्क लगाकर जांच केंद्र पहुंच रहे हैं. इसके अलावे टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स समेत सभी सुरक्षा के उपकरण से लैस हैं ताकि उनके ऊपर संक्रमण का कोई खतरा न हो.
इसे भी पढ़ें-गोली मारकर हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अदालत ने जमानत याचिका की खारिज
बनाया गई जांच टीम
बता दें कि रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनी टीम के सदस्य में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम शामिल हैं. इनके तरफ से टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर अंकित किया जा रहा है. सभी डिटेल्स को अंकित कर एसआरएफ आईडी बनाया जा रहा है.