रांची: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती को अगवा कर रातभर दुष्कर्म किया गया. सोमवार की शाम युवती को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर पीड़ित के परिजनों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं: कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, नवजात बेटी को मंदिर के गेट पर छोड़ा
युवती को जान से मारने की कोशिश
सोमवार की शाम युवती अपने घर से दूध लेने के लिए निकली थी. रास्ते में आरोपी ने उसे डरा धमका कर पहले जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे एक खाली कमरे में ले जाकर रात भर दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार शादी के बाद चूमावन कार्यक्रम था जहां आरोपी बिना बुलाए शामिल होने गया था. वहीं पर उसने शराब भी पी ली थी. वहां से घर जाने के दौरान दूध लेकर आ रही युवती को डरा धमकाकर झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती के विरोध करने पर उसने उसे गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन युवती किसी तरह से भाग गई. उसने घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने नामकुम थानें में शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.