रांची: एक बार फिर रांची विश्वविद्यालय ने पीजी विभाग सहित विभिन्न कॉलेज के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अपना चांसलर पोर्टल ओपन कर दिया है. इससे महाविद्यालयों में एमए, एमएससी, एमकॉम में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी नामांकन करा सकते हैं.
25 जनवरी तक खोला गया चांसलर पोर्टल
रांची विश्वविद्यालय की ओर से चांसलर पोर्टल से नामांकन के लिए 25 जनवरी तक डेट बढ़ा दी गई है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एमए एमएससी, एमकॉम में नामांकन के लिए 25 जनवरी तक चांसलर पोर्टल ओपन रखने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विश्वविद्यालय की काफी सीट रिक्त हैं और इन रिक्त सीट को भरे जाने के लिए लगातार चांसलर पोर्टल को ओपन किए जाने को लेकर डेट बदली जा रही थी. अब पोर्टल खुल जाने से रांची विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, उर्दू, टीआरएल, हिंदी, होम साइंस में नामांकन लेना शुरू कर दिया गया है. वहीं बिरसा कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, गुमला कॉलेज और खूंटी कॉलेज में भी चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लिया जाएगा.
18-19 जनवरी को बैकलॉग की परीक्षा
रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के वर्ष 2018 -20 के बैकलॉग की परीक्षा 18 और 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी. मानव शास्त्र और ग्रामीण विकास विषय के सत्र के लिए यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिनकी परीक्षा कोरोना महामारी के कारण छूट गई हो या जो छात्र फेल हो गए हैं. उन्हें फाइनल डिग्री देने के लिए यह मौका विश्वविद्यालय की ओर से दिया जा रहा है.
आरयू डोरंडा कॉलेज के एनएसएस विंग का बेहतर काम
आरयू डोरंडा कॉलेज की एनएसएस इकाई लगातार समाज सेवा से जुड़े काम कर रही है. इसी कड़ी में इस इकाई ने कई स्लम बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान के तहत स्लम बस्ती के अलावा ध्रुवा क्षेत्र के कई स्लम बस्तियों में नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद ने भी एनएसएस के सदस्यों का सहयोग किया.
ये भी पढ़ें-JPCC में मनाया गया मकर संक्रांति, रामेश्वर उरांव ने कहा: कांग्रेस पार्टी नहीं एक परिवार है
प्राथमिक स्कूल अवकाश तालिका का विरोध जारी
इधर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका का विरोध जारी है. झारखंड छात्र संघ ने भी इस अवकाश तालिका को शिक्षक विरोधी बताया है. साथ ही कहा है कि इस अवकाश तालिका में कई विसंगतियां हैं .जिसे अगर दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में आंदोलन किया जाएगा. दरअसल उर्दू स्कूलों में ईद की छुट्टी घटाए जाने का विरोध जोर पकड़ रहा है .उर्दू स्कूल शिक्षक संघ के बाद अब झारखंड छात्र संघ ने भी इस अवकाश तालिका का विरोध किया है.
तीन दिवसीय कार्यशाला में 450 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा.
मेरा वार्ड सीजे और आईबीवीएम संस्था की ओर से आयोजित स्कूली बच्चों के तीन दिवसीय कार्यशाला में 45 विद्यालयों के 450 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र से सिस्टर एडिना और सिस्टर पोलिंन भी शामिल होंगी .इस दौरान बच्चों को लैंगिक समानता और पर्यावरण विषय पर जागरूक भी किया जाएगा . इस कार्यक्रम में कई शिक्षाविद ऑनलाइन जुड़ेंगे.
प्रोफेसर एके सिंह का निधन
शिक्षा जगत के लिए एक बुरी खबर है . संत जेवियर कॉलेज के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एके सिंह का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है. जानकारी मिल रही है कि वह कोरोना संक्रमित भी थे और मेडिका में उनका इलाज चल रहा था. जेवियर कॉलेज के विभिन्न पदों पर वह कार्यरत रहे हैं. विद्यार्थियों के बीच इनका एक अलग पहचान थी.