ETV Bharat / state

रांची का ट्रैफिक अब होगा स्मूथ, अंडरपास और चौड़ी सड़कों का बिछेगा जाल, लकदक नजर आएगी रांची - रांची का ट्रैफिक

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था अब स्मूथ (Ranchi traffic system) होगी. अंडरपास और चौड़ी सड़कों के जाल से सड़क पर निकलने पर परेशानी नहीं होगी. सौंदर्यीकरण से राजधानी चकाचक नजर आएगी. इसके लिए झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी योजना को अंजाम दिलाने के लिए नगर विकास सचिव ने अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक की सड़कों का निरीक्षण किया (Urban Development and Housing Secretary Inspection). पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Urban Development and Housing Secretary Inspection
नगर विकास एवं आवास विभाग सचिव का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:54 PM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची सेंट्रल एरिया को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू हो गई है. साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण की भी योजना बना ली गई है. दैनिक कार्य और नौकरी पेशा के लिए यातायात व्यवस्था में फर्क दिखेगा. अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, जेल चौक और राजभवन की ओर से गुजरने वालों को भी यह फर्क महसूस होगा. रांची यातायात व्यवस्था सुगम (Ranchi traffic system) करने और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने योजना बनाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने 1 अक्टूबर को अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक की सड़कों का निरीक्षण किया (Urban Development and Housing Secretary Inspection) और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Swachh Sarvekshan Award 2022 List: स्वच्छता में इंदौर का सिक्सर, बना देश का सबसे साफ शहर, स्वच्छ राज्य में MP नंबर 1

रांची में किस तरह के होंगे बदलावः रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा. करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन किया जाएगा. लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा.

कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा. कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क, मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी. सड़कों के चौड़ीकरण से यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी. इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी प्रोडक्ट, बिजली,ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति को अंडर ग्राउंड दिया जाएगा. इस पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण भी होगा.

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने JUIDCO और परामर्शदात्री कंपनी को इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्रा, डीजीएम संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्शदात्री कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

राजधानी के सौंदर्यीकरण के लिए योजनाः राजधानी को सुंदर बनाने के लिए शनिवार को नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे सड़क पर निकले. निरीक्षण के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आने वाले समय में यहां की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना की जानकारी दी.


प्वाइंट्स में समझिए तैयारी

  • अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा.
  • लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुरानी नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा.
  • कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा.
  • कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा.
  • जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग.
  • रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा.
  • करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा.
  • रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क, मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी.

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची सेंट्रल एरिया को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू हो गई है. साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण की भी योजना बना ली गई है. दैनिक कार्य और नौकरी पेशा के लिए यातायात व्यवस्था में फर्क दिखेगा. अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, जेल चौक और राजभवन की ओर से गुजरने वालों को भी यह फर्क महसूस होगा. रांची यातायात व्यवस्था सुगम (Ranchi traffic system) करने और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने योजना बनाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने 1 अक्टूबर को अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक की सड़कों का निरीक्षण किया (Urban Development and Housing Secretary Inspection) और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Swachh Sarvekshan Award 2022 List: स्वच्छता में इंदौर का सिक्सर, बना देश का सबसे साफ शहर, स्वच्छ राज्य में MP नंबर 1

रांची में किस तरह के होंगे बदलावः रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा. करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन किया जाएगा. लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा.

कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा. कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क, मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी. सड़कों के चौड़ीकरण से यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी. इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी प्रोडक्ट, बिजली,ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति को अंडर ग्राउंड दिया जाएगा. इस पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण भी होगा.

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने JUIDCO और परामर्शदात्री कंपनी को इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्रा, डीजीएम संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्शदात्री कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

राजधानी के सौंदर्यीकरण के लिए योजनाः राजधानी को सुंदर बनाने के लिए शनिवार को नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे सड़क पर निकले. निरीक्षण के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आने वाले समय में यहां की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना की जानकारी दी.


प्वाइंट्स में समझिए तैयारी

  • अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा.
  • लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुरानी नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा.
  • कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा.
  • कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा.
  • जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग.
  • रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा.
  • करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा.
  • रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क, मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.