रांची: झारखंड के सीनियर अधिकारियों की ओर से लगातार राजधानी के अलग-अलग थानों की समीक्षा की जा रही है. पिछले एक हफ्ते में रांची के कोतवाली, गोंदा, खेल गांव, सदर और सुखदेव नगर थाने की समीक्षा खुद आईजी नवीन कुमार सिंह ने की थी. इसके बाद अब रांची के सीनियर एसपी भी थानों की समीक्षा में जुट गए हैं.
तीन साल से अधिक लंबित कांडों की समीक्षा
गोंदा थाने की समीक्षा के दौरान सीनियर एसपी ने खासकर वैसे मामले जो 3 सालों से अधिक समय तक लंबित हैं उनकी समीक्षा की. इस दौरान सीनियर एसपी ने थाने के दैनिक कांडों की भी समीक्षा की, साथ ही मामले को जल्द से जल्द निपटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सभी डीएसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के थाने का समीक्षा कर उनके पास रिपोर्ट जमा करें.
कार्यशैली सुधारने का आदेश
थानों के कांडों की समीक्षा अधिकारियों की ओर से नहीं किए जाने से डीजीपी नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने एक पत्र लिखकर सभी जिलों के एसपी को थाने की कार्यशैली सुधारने का आदेश दिया था. डीजीपी ने जिले के एसपी को आदेश दिया था कि थाने के स्तर पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें. थाने के स्तर पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होगी तो इसके लिए जिले के एसपी को लीडरशिप लेना होगा, लेकिन डीजीपी के आदेश का अपॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है.