रांची: रेलवे ने 'नो बिल-नो पेमेंट' की नीति गुरुवार को पूरी तरह से सभी स्टेशनों और ट्रेनों में लागू कर दिया है. इसके साथ-साथ रांची में भी यह प्रभावी दिखा. इस नीति तहत स्टेशन और ट्रेनों में सामान बेचने वाला कोई वेंडर आपको बिल नहीं देता है, तो खरीदा गया सामान पूरी तरह मुफ्त होगा.
रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि इस नीति से रेल यात्रियों को सही दाम पर सामान मिलेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. इस नियम को रांची रेल मंडल के तमाम स्टेशनों पर भी प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है.
रांची रेलवे स्टेशन के साथ हटिया रेलवे स्टेशन पर भी यह नीति प्रभावी दिखी. 'नो बिल-नो पेमेंट' के पालन नहीं होने पर यात्री इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. रेलवे के टोल फ्री नंबर182 पर यात्री शिकायत कर सकते हैं या फिर ट्विटर के माध्यम से भी डीआरएम कार्यालय या सीधे रेल मंत्रालय को ट्विट कर सकते हैं.
ये भी देखें:- फेसबुक पर युवक युवती की हुई दोस्ती, बंद कमरे में हो गई खत्म!
रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. वेंडरों से सामान के बदले पेमेंट बिल लेना है, तब जाकर जागरूकता बढ़ेगी और यह नीति पूरी तरह देश भर में लागू हो पाएगी.