ETV Bharat / state

रेलवे ने लागू किया 'नो बिल-नो पेमेंट' नियम, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना उद्देश्य

रेलवे की 'नो बिल-नो पेमेंट' की नीति रांची के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में लागू कर दी गयी है. रेलवे की इस नीति से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध वेंडरों पर लगाम लगेगा. अब रेलवे की सख्ती के बाद अब वेंडरों को छोटी चीजों का भी बिल देना होगा.

रांची रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:49 PM IST

रांची: रेलवे ने 'नो बिल-नो पेमेंट' की नीति गुरुवार को पूरी तरह से सभी स्टेशनों और ट्रेनों में लागू कर दिया है. इसके साथ-साथ रांची में भी यह प्रभावी दिखा. इस नीति तहत स्टेशन और ट्रेनों में सामान बेचने वाला कोई वेंडर आपको बिल नहीं देता है, तो खरीदा गया सामान पूरी तरह मुफ्त होगा.

देखें पूरी खबर

रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि इस नीति से रेल यात्रियों को सही दाम पर सामान मिलेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. इस नियम को रांची रेल मंडल के तमाम स्टेशनों पर भी प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है.

रांची रेलवे स्टेशन के साथ हटिया रेलवे स्टेशन पर भी यह नीति प्रभावी दिखी. 'नो बिल-नो पेमेंट' के पालन नहीं होने पर यात्री इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. रेलवे के टोल फ्री नंबर182 पर यात्री शिकायत कर सकते हैं या फिर ट्विटर के माध्यम से भी डीआरएम कार्यालय या सीधे रेल मंत्रालय को ट्विट कर सकते हैं.

ये भी देखें:- फेसबुक पर युवक युवती की हुई दोस्ती, बंद कमरे में हो गई खत्म!

रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. वेंडरों से सामान के बदले पेमेंट बिल लेना है, तब जाकर जागरूकता बढ़ेगी और यह नीति पूरी तरह देश भर में लागू हो पाएगी.

रांची: रेलवे ने 'नो बिल-नो पेमेंट' की नीति गुरुवार को पूरी तरह से सभी स्टेशनों और ट्रेनों में लागू कर दिया है. इसके साथ-साथ रांची में भी यह प्रभावी दिखा. इस नीति तहत स्टेशन और ट्रेनों में सामान बेचने वाला कोई वेंडर आपको बिल नहीं देता है, तो खरीदा गया सामान पूरी तरह मुफ्त होगा.

देखें पूरी खबर

रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि इस नीति से रेल यात्रियों को सही दाम पर सामान मिलेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. इस नियम को रांची रेल मंडल के तमाम स्टेशनों पर भी प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है.

रांची रेलवे स्टेशन के साथ हटिया रेलवे स्टेशन पर भी यह नीति प्रभावी दिखी. 'नो बिल-नो पेमेंट' के पालन नहीं होने पर यात्री इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. रेलवे के टोल फ्री नंबर182 पर यात्री शिकायत कर सकते हैं या फिर ट्विटर के माध्यम से भी डीआरएम कार्यालय या सीधे रेल मंत्रालय को ट्विट कर सकते हैं.

ये भी देखें:- फेसबुक पर युवक युवती की हुई दोस्ती, बंद कमरे में हो गई खत्म!

रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. वेंडरों से सामान के बदले पेमेंट बिल लेना है, तब जाकर जागरूकता बढ़ेगी और यह नीति पूरी तरह देश भर में लागू हो पाएगी.

Intro:रांची।

रेलवे ने पूरे देश भर के मंडलों में नो बिल नो पेमेंट की नीति लागू कर दी है .इस नीति के तहत स्टेशन या ट्रेन में सामान बेचने वाला कोई भी वेंडर अगर बिल नहीं देता है तो खरीदा गया सामान पूरी तरह मुफ्त होगा. रेलवे मंत्रालय कि मंशा है कि इससे सही दाम पर यात्रियों को सामान मिलेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. इस नियम को रांची रेल मंडल के तमाम स्टेशनों पर भी प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है.


Body:रेलवे ने नो बिल नो पेमेंट की नीति शुरू कर दी है .देश के सभी स्टेशनों के साथ-साथ रांची रेल मंडल के तमाम स्टेशनों पर भी यह नीति लागू हो गई है .रांची रेलवे स्टेशन के अलावे हटिया रेलवे स्टेशन पर भी नीति लागू है .इसके तहत स्टेशन या ट्रेन में सामान बेचने वाला कोई भी बेंडर अगर बिल नहीं देता है तो खरीदा गया सामान पूरी तरह से मुफ्त घोषित कर दिया जाएगा. यात्री इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं .रेलवे के टोल फ्री नंबर 182 पर यात्री शिकायत कर सकते हैं या फिर ट्विटर के माध्यम से भी डीआरएम कार्यालय या सीधे रेल मंत्रालय को ट्वीट कर सकते हैं .रेलवे मंत्रालय की मंशा है कि इससे सही दाम पर यात्रियों को सामान मिलेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है और वेंडरों से सामान के बदले पेमेंट बिल लेना है. तब जाकर जागरूकता बढ़ेगी और यह नीति पूरी तरह देश भर में लागू हो पाएगा.


Conclusion:हालांकि रेलवे के इस कदम से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ सकती है .क्योंकि बिल लेने के चक्कर में ट्रेन छूटने की नौबत भी आ सकती है .हालांकि रेल मंडल द्वारा इस योजना को पारदर्शी तरीके से लागू करने को लेकर तैयारी की जा रही है.

बाइट-नीरज अम्बष्ठ, डीआरएम,रांची रेल मंडल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.