ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: साइलेंस पीरियड में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जेएमएम और बीजेपी को पड़ सकता है भारी, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Press conferences in silence period. झामुमो और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. साइलेंस पीरियड में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के मामले में आयोग गंभीर है.

Press Conferences In Silence Period
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 8:28 PM IST

रांची: साइलेंस पीरियड में जेएमएम और भाजपा के द्वारा मंगलवार शाम अपने-अपने कार्यालय में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि साइलेंस पीरियड में यह वैध नहीं है. इस तरह की शिकायत पहले भी आई थी. जिसपर आयोग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अभी जो जानकारी मिली है उसे भी चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 90 केस दर्ज हुए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज करा कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

के रवि कुमार ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि उनके सामने जो भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें. निर्वाचन आयोग नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और कैश की जब्ती की जा चुकी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें.

दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. वहीं महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित होंगे. जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी.

ये भी पढ़ें-

दूसरे चरण के मतदान को लेकर बोले सीईओ, व्यवस्था है चाक चौबंद, निर्भीक होकर करें वोटिंग

Jharkhand Election 2024: साइलेंट पीरियड में कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

Jharkhand Election 2024: दूसरे एवं अंतिम चरण की तैयारी पूरी, अब मतदान की बारी!

रांची: साइलेंस पीरियड में जेएमएम और भाजपा के द्वारा मंगलवार शाम अपने-अपने कार्यालय में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि साइलेंस पीरियड में यह वैध नहीं है. इस तरह की शिकायत पहले भी आई थी. जिसपर आयोग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अभी जो जानकारी मिली है उसे भी चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 90 केस दर्ज हुए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज करा कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

के रवि कुमार ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि उनके सामने जो भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें. निर्वाचन आयोग नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और कैश की जब्ती की जा चुकी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें.

दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. वहीं महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित होंगे. जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी.

ये भी पढ़ें-

दूसरे चरण के मतदान को लेकर बोले सीईओ, व्यवस्था है चाक चौबंद, निर्भीक होकर करें वोटिंग

Jharkhand Election 2024: साइलेंट पीरियड में कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

Jharkhand Election 2024: दूसरे एवं अंतिम चरण की तैयारी पूरी, अब मतदान की बारी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.