रांची: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 मार्च 2020 से संपूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया है. परिणाम स्वरूप भारतीय रेल में सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द है. कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य है. केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए न्यूनतम कर्मचारियों के साथ स्टेशनों और कार्यालयों में काम किया जा रहा है. संक्रमण की भय की स्थिति में भी जीवन आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए विशेष पार्सल ट्रेन, मालगाड़ियों का परिचालन नियमित रूप से किया जा रहा है. इन ट्रेनों का परिचालन और संचालन कम से कम कर्मचारियों की सहायता से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल की इंटरपोल वाली सलाह पर भड़के हेमंत के मंत्री, कहा- तब कहां थे जब पीएम को मिली थी धमकी
रांची रेल मंडल ने अप्रैल 2020 से जून 2020 तक संक्रमण कालीन विपरीत परिस्थितियों में भी रात दिन कार्य किया है. विशेष रूप से मंडल के कंट्रोल कार्यालय और स्टेशन नियमित रूप से कार्यरत रहे, जिससे मालगाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से हो सके और रांची रेल मंडल ने इस अवधि में कुल 143 रैकों को लोड किया, जो प्रतिदिन लगभग 90 वैगन होता है. आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो इसलिए मंडल द्वारा विशेष प्रयास किए गए. रांची रेल मंडल के सभी गुड्स शेड इस अवधि में कार्यरत रहे. इस दौरान कुल 136 रैकों की अनलोडिंग की गई. इन रेको के माध्यम से पेट्रोल-डीजल, चावल, गेहूं, नमक, सीमेंट, खाद - विशेष पार्सल ट्रेन के द्वारा सब्जी और अन्य खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति हुई है.