रांची: राजधानी रांची के अनगड़ा थाना पुलिस को क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक अज्ञात युवती का शव मिला था. पुलिस ने अब ना सिर्फ लड़की की पहचान कर ली है बल्कि उसके हत्यारे को भी धर दबोचा है. बीते गुरुवार को जिस युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था उसकी पहचान खलारी इलाके के रहने वाली मंजू के रूप में की गई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि मंजू की हत्या उसके ही प्रेमी सुनीत महतो ने की है. सुनीत महतो ने मंजू के हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें: रांची पुलिस को जंगल में मिला लड़की का शव, अब तक नहीं हो सकी है पहचान
शादी का दबाब डाल रही थी: सुनीत महतो ने पुलिस को बताया है कि मंजू और वह दोनों एक साथ बेंगलुरु में नौकरी करते थे. क्योंकि दोनों रांची के रहने वाले थे ऐसे में दोनों की मुलाकात हुई और मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गया. इस दौरान दोनों साथ में ही रहा करते थे. घरवाले के बुलाने पर सुनीत अचानक मंजू को छोड़कर बेंगलुरु से भागकर रांची आ गया और रांची आने के बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया. मंजू ने काफी दिनों तक सुनीत का बेंगलुरु में इंतजार किया है लेकिन जब वह नहीं आया तो वह भी रांची वापस आ गई. रांची वापस आने के बाद वह सीधे सुनीत के अनगड़ा स्थित घर पहुंच गई और उसपे शादी का दबाव डालने लगी. इधर सुनीत ने अपने परिवार वालों को मंजू को लेकर कोई भी बात नहीं बताई थी. वह रांची आने के बाद मंजू से शादी नहीं करना चाहता था. इधर मंजू लगातार शादी की जिद पर अड़ी हुई थी, जिसके बाद सुनीत में मंजू को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली.
गुरुवार को ले गया जंगल और मार डाला: गुरुवार को सुनीत मंजू को भला फुसलाकर अपने साथ अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल ले गया, मंजू को जमीन पर ही बिठा कर, सुनीत शौच के बहाना कर मंजू के पीछे चला गया और फिर अचानक से मंजू पर हथियार से हमला कर उसे मार डाला. सुनीत ने मंजू के सिर पर इतना तेज वार किया था कि एक ही वार में उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद सुनीत में पहचान छिपाने की नियत से मंजू के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला: राजधानी से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनगड़ा थाना क्षेत्र के कनकटा पांडू टुंगरी जंगल से गुरुवार की रात एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. युवती की हत्या धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर की गई थी. गर्दन पर इतने वार किए गए थे कि वह धड़ से अलग होने के कगार पर पहुंच गया था. गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद जरूरी तफ्तीश करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने रिम्स भेज गया था. मंजू के हाथ पर मां लिखा हुआ टैटू बना हुआ था, उसी के आधार पर उसके परिजनों ने उसकी पहचान की और पुलिस के पास पहुंचे जिसके बाद सुनीत का नाम सामने आया.